नई दिल्ली: मोटापा घटाने की कोई भी रणनीति आप बनाए लेकिन सबसे जरूरी होता है कि आप यह सब किसी जानकार की देखरेख में करें। साथ ही आपको वेट लॉस से जुड़े किसी भी मिशन या एक्सरसाइज को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। इसी क्रम में कार्डियो वर्कआउट का नाम आता है। यह वजन कम करने का बेहतरीन एक्सरसाइज है। यह ना सिर्फ फैट बर्न या वेट लॉस के लिए किया जाता है बल्कि इस वर्कआउट से आप हेल्दी रहते हैं और आपके दिल की सेहत भी ठीक रहती है।
कार्डियो वर्कआउट शरीर की कैलोरी बर्न करने के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। कार्डियो से दिल के साथ-साथ पूरे शरीर में रक्त का संचार अच्छा रहता है, जिसकी बदौलत पूरा शरीर स्वस्थ रहता है। जानकारों के मुताबिक सप्ताह में 5 दिन भी रोजाना 15 से 20 मिनट का कार्डियो व्यायाम करते हैं तो आप उसका मनमाफिक लाभ उठा सकते हैं। इससे आपका वजन भी कंट्रोल होता है और आप अंदर और बाहर दोनों से फिट रहते हैं।
ऐसा माना जाता है कि 10 मिनट के जंपिंग जैक से 100 कैलोरी बर्न होती है। इस लिहाज से 700 कैलोरी आप एक हफ्ते में बर्न करते है। दरअसल इस प्रकार की कसरत में आप ना सिर्फ कैलोरी बर्न करते है, वेट लॉस करते है बल्कि शरीर भी आपका इस बहाने हेल्दी होता है। बस एक बात का आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपको तय सीमा से ज्यादा कोई भी कसरत नहीं करना चाहिए। इससे फायदा होने की बजाय नुकसान हो सकता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)