भारत में कोरोना से निपटने में अभी फिलहाल Covaxin और Covishield दी जा रही है जल्द ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V) का इस्तेमाल भी शुरू हो जाएगा लेकिन इससे भी आगे जाकर रूस ने ये भी बताया कि वो अपनी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) भी भारत में पेश करेगा। डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज इसे लेकर सरकार से बातचीत करेगी।
भारत में रूसी राजदूत एन कुदाशेव का कहना है कि स्पूतनिक वी की प्रभावशीलता दुनिया में अच्छी तरह जानी जाती है, रूस इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों की मानें तो रूस की स्पूतनिक लाइट भारत में सिंगल डोज वाली पहली वैक्सीन हो सकती है, डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज इस बारे में जून के बाद सरकार और नियामक के साथ बातचीत करेगी ऐसा कहा जा रहा है।
जहां देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और इसे लेकर सरकार प्रभावी कदम उठा रही है वहीं हाल ही में Sputnik V के लाइट वर्जन को रूस में मंजूरी दी गई।
Sputnik V इसी महीने प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी
Sputnik V की आयातित डोज की कीमत भारत में करीब 995 रुपये होगी और इसकी प्रभावशीलता 91.6% है, यह ऐसी तीसरी वैक्सीन है, जिसके उपयोग को भारत में मंजूरी दी गई है। वहीं देश में संडे को रूस की तरफ से एंटी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची ये इसी महीने प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी।