Easy Yoga Practices For Weight Loss Video: योगा करने से आपका वजन तो कम होता ही और आप फिट भी दिखने लगते हैं। अगर आपको लगता है कि लॉकडाउन के कारण वजन बढ़ता जा रहा है और आप जिम नहीं जा पा रहे हैं, तो घर में योगा करने से बेहतर कोई भी विकल्प नहीं हो सकता है। योगा करने से वजन कम होता है और आप कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहते हैं। योगा करने के कई फायदे हो सकते हैं, जैसे फिट रहेंगे, फेस पर ग्लो आएगा और थकान भी नहीं होती है। योगा करने से आपका दिमाग भी तेज होता है और मन भी शांत रहने लगता है। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो इस वीडियो में आसान योगा करने के तरीके देख सकते हैं।