Malai Face Pack For Glowing And Lightening Skin: हम सभी अपने चेहरे पर और उसकी चमक और ग्लो को बरकरार रखने के लिए हम जाने कहां-कहां और कैसे कैसे उपाय अपनाते हैं। हर किसी की तमन्ना है मलाई जैसी त्वचा, तो इसे पाने में आपकी मदद कर सकती है मलाई। इससे जुड़े कई नुस्खे हैं जो आपकी त्वचा की चमक में लगा सकते हैं चार चांद। अगर एक बार स्किन पर टैंन आ जाए तो यह जाने में महीनों का समय लेता है। इसके लिए चेहरे पर बस मलाई लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो बेसन के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर सकते हैं और इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। रूखी त्वचा के लिए मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन को नई चमक दे सकता है। इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मलाई को एक चम्मच शहद के साथ मिलाना होगा और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसे कम से कम 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।