लाइव टीवी

Skin Care Tips: हल्दी से बना फेस मास्क घर पर दिलाएगा पॉर्लर जैसा लुक, लाॅकडाउन में उठाएं हल्दी का पूरा फायदा

Updated Jun 29, 2020 | 12:53 IST |

Glowing Skin With Turmeric Facial Video: क्या आप जानती हैं कि हल्दी से घर पर गोल्ड फेशियल तैयार किया जा सकता है जिसे आप खुद भी आसानी से कर सकती और बेदाग त्वचा पा सकती हैं।

Loading ...

Glowing Skin With Turmeric Facial Video: हल्दी कितनी फायदेमंद हैं यह बात सभी लोग जानते हैं। पुराने समय से ही ज्यादातर हल्दी का इस्तेमाल कई दवाइयों में भी किया जाता रहा है। इसके इन्हीं गुणों की वजह से आज भी कई तरह के फेस पैक, फेस वॉश और क्रीम में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। कई महिला खूबसूरत दिखने और नैचुरल निखार पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती है। हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ और चमकदार दिखे जिसके लिए वह पॉर्लर में घंटों अपना समय लगाने के साथ पैसे भी खर्च करती हैं। लेकिन वहीं पॉर्लर जैसा निखार आपको लाॅकडाउन के दौरान घर बैठे ही मिल जाए तो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती। आप यहां वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बनाएं हल्दी गोल्ड फेशियल।