Methi Seeds For Hair Growth: हम अपने बालों को सुंदर चमकदार बनाने के लिए काफी मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, स्पा जाते हैं और भी न जाने कई तरह के घरेलु नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन फिर भी बालों की समस्याएं खत्म नहीं होती हैं। बालों को घना बनाने के लिए उपाय करते हैं। साथ ही बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई तरीके आजमाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। बालों के लिए मेथी कमाल साबित होती है। मेथी हेयर मास्क लगाने से हेयर फॉल, सफेद बाल और रूसी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए हफ्ते में 2 बार मेथी के पानी से बाल धोना फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखना होता है और फिर सुबह उसका इस्तेमाल बाल धोने के लिए करने से बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद मिलती है। अगर आपके बाल भी रूखे-सूखे हो गए हैं तो मेथी के बीज को पीसकर उसमें नारियल या बादाम तेल मिक्स करके लगा सकते हैं। यहां हम मेथी के कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं जो बालों के हेल्दी बनाकर रख सकते हैं।