Soft And Spongy Idli Sambhar Recipe: लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में नई-नई चीजें बना रहे हैं और परिवार के साथ काफी एंजॉए भी कर रहे हैं। भले ही सबको घरों में रहना पड़ रहा है, लेकिन अपने परिवार के साथ समय बिताने का ये मौका काफी अच्छा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इडली काफी पसंद आती है और चाहे कोई वृद्ध क्यों न हों, उन्हें भी खाने में काफी सॉफ्ट लगती हैं। बाजार में हमेशा इडली सॉफ्ट मिलती है और वैसी ही इडली बनाने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं। सांभर के बिना इडली का मजा ही अधूरा है, इसलिए उसे साथ में जरूर बनाएं जिससे आप खाने का भरपूर मजा ले सकें। साउथ इंडियन इडली सांभर की रेसिपी आप इस वीडियो में देख सकते हैं।