Precautions Advice By Dr. P.S Nambi: दिल्ली और हैदराबाद में कोरोना वायरस के दो मरीज पाए गए हैं। पूरे विश्व में लगभग 89 हजार से ज्यादा लोगों को में कोरोना वायरस पाया गया है। आपको बता दें कि ये वायरस सबसे पहले चाइना के वुहान शहर के लोगों में होना शुरु हुआ था, फिर ये जपान, थायलैंड और साउथ कोरिया जैसे देशों में भी फैलना शुरु हो गया। अपोलो अस्पताल के, संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ। पीएस नांबी हमें इस वीडियो में बता रहे हैं कि कैसे कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है और इसके मुख्य लक्षण क्या हैं। डॉ। पीएस नांबी का कहना है कि इसके लक्षण कोई खास नहीं होते हैं, बल्कि सामान्य बीमारियों से ही कोरोना वायरस की शुरुआत होती है। इसमें सामान्य सर्दी-जुकाम या जिन्हें हार्ट संबंधी समस्या हैं, वो बढ़नी शुरु हो जाती है। डॉ। पीएस नांबी का कहना है कि आपको सभी लोगों से दूरी बना कर रहनी चाहिए और समय पर हाथ धोने चाहिए, खाने-पीने की चीजों का ध्यान देना चाहिए और साफ-सफाई बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस की पूरी जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।