Face Pack For Glowing Skin Video: गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं अधिक होती हैं, जैसे पिंप्लस और एक्ने, सर्न बर्न, रेडनेस और रेशेज इन सभी से बचाव के लिए भी पुदीने का फेस पैक काफी कारगर होता है। घर पर आसानी से पुदीने का फेस पैक बनाकर चमकदार स्किन पा सकते हैं। कुछ लोग चाय में भी पुदीने की पत्तियां इस्तेमाल करते हैं। पुदीना गर्मियों में एक बहुआयामी यानि एक साथ कई काम करने वाली जड़ू बूटी है। पुदीना न सिर्फ हाइड्रेट रखने के लिए कूलिंग ड्रिंक में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पुदीना गर्मियों के दौरान इंडियन ड्रिंक और डिशेज में काफी इस्तेमाल किया जाता है। पुदीने की ताज़गी इस मौसम में कुछ देर के लिए लोगों को ठंडक का अहसास जरूर दे ही देती हैं, लेकिन अगर आप ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक की तलाश कर रहे हैं तो पुदीना से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता है। अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो अपनाएं वीडियो में दिए हुए ये घरेलू नुस्खे।