- देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 16,135 मामले
- पिछले 24 घंटों में कोरोना से 24 मरीजों की हुई मौत
- पिछले 24 घंटों में कुल 13,958 मरीज हुए डिस्चार्ज
Corona Update: भारत में पिछले कई हफ्तों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को फिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,135 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,18,564 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की कोरोना से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,223 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 16,135 मामले
पिछले 24 घंटों में कुल 13,958 मरीज हुए डिस्चार्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,11,711 से बढ़कर 1,13,864 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 13,958 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिससे कुल रिकवरी दर लगभग 98.54 प्रतिशत हो गई और कुल रिकवरी डेटा 4,28,79,477 तक पहुंच गया।
पिछले 24 घंटों की अवधि में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 2,153 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.26 प्रतिशत शामिल है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कोविड-19 के लिए 3 जुलाई तक 86,39,99,907 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 3,32,978 नमूनों की रविवार को जांच की गई है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में कोविड -19 मामलों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है।