जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद अब तक 439 आतंकवादियों का सफाया हो चुका है, जबकि केंद्र शासित प्रदेश में 541 आतंकवाद से संबंधित घटनाएं दर्ज की गई हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में ये जानकारी दी।
राय ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को एक लिखित जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद 5 अगस्त 2019 से 26 जनवरी 2022 तक 541 आतंकी घटनाएं हुई हैं, जबकि 439 आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा 98 नागरिक मारे गए और 109 सुरक्षाबल शहीद हुए हैं।
राज्य मंत्री ने उच्च सदन को आगे बताया कि इन घटनाओं के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि, लगभग 5.3 करोड़ रुपए की निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने 30 जनवरी को कहा था कि इस महीने अब तक 11 मुठभेड़ हुई है, जिसमें आठ पाकिस्तानी समेत 21 आतंकवादी मारे गए हैं।
TIMES NOW नवभारत को फिर मिली आतंकी धमकी, न्यूज रूम में किया कॉल