गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि वहां की केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से 10 साल का बच्चा 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा, घटना से गुस्साए लोगों ने सोसाइटी के मेंटिनेंस कार्यालय पर हंगामा किया बताया जा रहा है कि ये बच्चा अपने दोस्त से मिलने जा रहा था कि 12वें तल पर पहुंचते ही लिफ्ट बंद हो गई।
इसके बाद बताते हैं कि करीब 50 मिनट तक बच्चा लिफ्ट से बाहर निकलने की मशक्कत करता रहा लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली तो वो अंदर से ही चीखने लगा जिसके बाद उसकी अवाज सुनकर लोगों को इस वाकये का पता चला।
शोर मचाने के बाद लोगों की सूचना पर मेंटिनेंस कर्मचारी ने जाकर लिफ्ट खोली, जिसके बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला गया वहीं लोगों का आरोप है कि मेंटिनेंस नहीं होने से आए दिन लिफ्ट खराब होती रहती हैं लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं होती है।बच्चे के पिता का आरोप है कि लिफ्ट खराब होने पर बच्चे ने अलार्म बजाने के लिए बटन दबाया, लेकिन अलार्म ने भी काम नहीं किया
अब बच्चे के पिता ने नंदग्राम थाने में मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है इसपर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।