Aaj Ki Good News: उत्तर प्रदेश की गद्दी पर लगातार दूसरी बार काबिज होने के बाद योगी सरकार ने अपना 30 दिन का कार्यकाल आज पूरा कर लिया है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं पर बुलडोजर चलाने के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। वहीं फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन के बाद कूलिंग डेज पर बंपर छूट का ऑफर लेकर आया है। जिसमें एयर कंडिशनर, कूलर, रेफ्रिजरेटर, पंखे, एयर कूलर, वाटर प्यूरीफायर शामिल हैं। बता दें फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस पर 65% तक की बंपर छूट दे रहा है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपके लिए आज की अच्छी और बड़ी खबरें लेकर आए हैं। आइए जानते हैं आज की अच्छी खबर।
18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज लगाएगी इस राज्य की सरकार
कूलिंग डेज पर फ्लिपकार्ट लाया है बंपर छूट
फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन के बाद कूलिंग डेज पर बंपर छूट का ऑफर लेकर आया है। जिसमें एयर कंडिशनर, कूलर, रेफ्रिजरेटर, पंखे, एयर कूलर, वाटर प्यूरीफायर शामिल हैं। बता दें फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस पर 65% तक की बंपर छूट दे रहा है। लेकिन ऑफर के इस सिलसिले का आज आखिरी दिन है। 25 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद ये ऑफर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में यदि आप एसी या कूलर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बिना देरी किए हुए तुरंत फ्लिपकार्ट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
दुगाटी ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, कीमत जान रह जाएंगे दंग
बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दुगाटी ने भारत में अपनी नई मोटर साइकिल लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का नाम मल्टीस्ट्राडा वी 2 है, भारत में इसकी कीमत करीब 14.65 लाख रुपये है। यह बाइक में आरामदायक सीट्स, बेहतर हैंडलिंग, ट्विन सिलेंडर और कई शानदार फीचर्स हैं। यदि आपका बजट एक कार खरीदने का है, लेकिन आप शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो दुगाटी की मल्टीस्ट्राडा वी 2 आपके लिए शानदार रहने वाली है।
Kedarnath Dham: 6 मई को खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के जाने की उम्मीद
बूस्टर डोज लगने के बाद कोरोना का खतरा कम
कोरोना की तीसरी लहर के बाद XE वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की तरफ से अच्छी खबर सामने आ रही है। आईसीएमआर द्वारा एक रिसर्च के मुताबिक जिसने कोरोना की तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज लगवा लिया है, उसे कोराना का खतरा नहीं है। लेकिन जिसने अभी सिर्फ दो डोज लगवाया है उसे कोरोना का खतरा है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की जरूरत है। हालांकि तीसरी डोज लगवाने के बाद भी कोरोना के खिलाफ एहतियात बरतें।
बैंक ऑफ इंडिया ने कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर निकाली बंपर भर्ती
बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। BOI ने आईटी मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती रेगुलर बेसिस और कॉन्ट्रेक्ट बेसिस के तहत निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईटी मैनेजर के 102 पदों पर और क्रेडिट एनालिस्ट सहित विभिन्न पदों पर 594 भर्तियां की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.com.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।