उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि लाउडस्पीकर पर हाई कोर्ट के आदेश का पालन होगा। हमने लगभग 125 लाउडस्पीकरों को हटा दिया है और लोगों ने स्वेच्छा से लगभग 17,000 पीए सिस्टम की मात्रा कम कर दी है। अलविदा नमाज के लिए संवेदनशील जिलों में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 अप्रैल को कहा था कि अनुमति लेकर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन परिसर से आवाज नहीं निकलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकरों के लिए कोई नया परमिट जारी नहीं किया जाएगा। हर किसी को अपनी पूजा पद्धति चुनने की स्वतंत्रता है। लेकिन इससे दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
लाउडस्पीकर विवाद: महाराष्ट्र ने केंद्र के पाले में डाली गेंद, अब क्या करेगी मोदी सरकार