नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं, कांग्रेस राज्यसभा चुनावों को लेकर काफी सचेत हो गई है वहीं चीन ने 4000 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी फौज तैनात कर दी है, इन सब बड़ी खबरों के साथ हम खेल और मनोरंजन की भी जानकारी देंगे। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
कोरोना वायरस समाचार 11 जून: देश में कोरोना के मामले तीन लाख के करीब पहुंचे, मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के करीब 10 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर यहां कोविड-19 के करीब 10 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर जहां तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है। संक्रमण के मामलों में भारत की स्थिति फिलहाल दुनिया में छठे नंबर पर है। पढ़ें अपडेट्स-
Rajyasabha Election : जयपुर के रिजॉर्ट में 'कैद' कांग्रेस विधायक, पायलट बोले-दोनों सीटें जीतेंगे
कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ शह-मात की लड़ाई में पिछड़ जाने वाली कांग्रेस राज्यसभा चुनावों को लेकर काफी सचेत हो गई है। गुजरात में अपने विधायकों का साथ छोड़ने का भय उसे राजस्थान में भी सता रहा है। राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर 19 जून को मतदान होना है। पढ़ें पूरी खबर-
चीन ने लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक सीमा पर तैनात की फौज, LAC पर भारत ने भी बढ़ाई जवानों की तादाद
लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में बने तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच दूसरी बार सैन्य स्तर की वार्ता शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसी बीच, चौंकाने वाली खबर आ रही है कि चीन ने 4000 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी फौज तैनात कर दी है। चीन के इस पैंतरे को देखते हुए भारत ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम एवं अरुणाचल प्रदेश के अग्रिम मोर्चों पर अपनी सैन्य टुकड़ियों को रवाना कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
पाकिस्तान : शहबाज शरीफ को कोरोना संक्रमण, इमरान सरकार पर फूटा PML-N नेता का गुस्सा
पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उधर, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 119,536 हो गई है। पीएमएल-एन नेता अताउल्लाह तरार ने 68 वर्षीय शहबाज के संक्रमित होने की गुरुवार को पुष्टि की। पढ़ें पूरी खबर-
ब्रजेश पटेल का बड़ा बयान- 'IPL 2020 के लिए तैयार हैं हम', बस इस चीज का है इंतजार
भारतीय क्रिकेट फैंस को हर साल अगर किसी एक टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, तो वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ही होता है। इस बार फैंस को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बिखेर कर रख दिया। महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर-
Sanjay Dutt और Ranbir Kapoor हो सकते हैं लॉकडाउन के बाद शूटिंग करने वाले पहले एक्टर्स
रणबीर कपूर और संजय दत्त बॉलीवुड के वो पहले मेन स्ट्रीम स्टार्स हैं जो दो महीने के कोविड-19 लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म शमशेरा के लिए लगभग चार दिन की शूटिंग बाकी है और दोनों अभिनेताओं ने कथित तौर पर राज्य सरकार की ओर से जारी कड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मुंबई में सेट पर आने को लेकर हामी भर दी है। पढ़ें पूरी खबर-
लोगों के हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा की कोरोना ने ली जान, अब इलाज कराने वालों के उड़े होश
कोरोना महामारी के कहर के चलते देश के अधिकतर शहरों में बहुत बुरे हालात हैं, सरकार लोगों के इलाज के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रही है लेकिन लोग इसके बावजूद भी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ रहे हैं, मध्यप्रदेश के रतसाल में असलम बाबा नाम के एक शख्स की 4 जून को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, वो लोगों का हाथ चूमकर इलाज करने का दावा करता था। पढ़ें पूरी खबर-