लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar,11 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 11, 2020 | 20:20 IST

Hindi Samachar, News,11 जुलाई 2020: देश में कोरोना का कहर जारी है, 8 लाख 20 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुरु हो गया है, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
11 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: भारत में कोरोना के कुल केस अब तक 8,20,916  हजार से ज्यादा हो चुके हैं जबकि 5,15,385  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, अबतक कोरोना से कुल 22,123 मौतें हुई हैं, कानपुर में हुए विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है वहीं उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुरु हो गया है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 11 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

Coronavirus News Updates: कोरोना संक्रमितों की तादाद पहुंची 8 लाख 20 हजार के पार, 22 हजार से ज्यादा मौतें भीं 

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में नए केस आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या आठ लाख 20 हजार को पार कर गई है। देश में 5,15,385  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, अबतक कोरोना से कुल 22,123 मौतें हुई हैं वहीं उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।कोरोना वैक्सीन की समयसीमा पर उठे विवाद के बीच संसदीय समिति को बताया गया है कि इस महामारी का टीका अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है। पढ़ें अपडेट्स-

Lockdown in Uttar Pradesh: यूपी में 55 घंटे का लॉकडाउन जारी, बरती जा रही सख्ती, जानें जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी के चलते कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ये कुल 55 घंटे का लॉकडाउन है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर-

विकास दुबे और पुलिस के संबंधों की जांच करेगी SIT, 31 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

कानपुर में हुए विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस एसआईटी की अगुवाई अपर मुख्यसचिव संजय भुसरेड्डी करेंगे जो विकास दुबे और पुलिस के रिश्तों की जांच करने के अलावा दोषियों पर अब तक एक्शन न होने के कारणों की भी जांच करेगी। एसआईटी में एडीजी हरिओम शर्मा और आईजी जे रवींद्र गौड़ भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-

नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन से मची तबाही, 23 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

नेपाल में भारी बारिश की वजह से नदियों में आई बाढ़ और भूस्खलन से 23 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग लापता है। समाचार एजेंसी रॉयरटर्स ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी। नेपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नारायणी और अन्य प्रमुख नदियां उफान पर हैं।मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन तक देश में मानसून की बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। पढ़ें पूरी खबर-

ENG vs WI: दूसरी पारी में इंग्लैंड की शानदार वापसी, बर्न्स-सिब्ले की बदौलत हासिल की बढ़त

 इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने शानदार वापसी की है। पहली पारी में महज 204 रन बनाकर ढेर होने के बाद तीसरे दिन कैरेबियाई टीम को 318 रन पर ढेर कर दिया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बगैर कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए थे। पढ़ें पूरी खबर-

एक महीने में 30 से ज्यादा लोगों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या में हुए ये खुलासे

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले को एक महीना होने वाला है। 14 जून को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, मुंबई पुलिस तहकीकात कर रही है। इस मामले में पुलिस ने सुशांत के करीबियों से पूछताछ की है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सबसे पहले उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई थी। पढ़ें पूरी खबर-

Diamond Masks: बाजार में आ गए हीरों से जड़े हुए मास्क, लाखों में है कीमत

कोरोना वायरस ने हर किसी को चेहरे पर मास्क लगाने को मजबूर कर दिया है। ऐसे में मार्केट में डिजायनर मास्क आ गए हैं। यहां तक कि बाजार में शादी या अन्य किसी समारोह को ध्यान में रखते हुए मास्क बनाए जा रहे हैं। अब गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शॉप में हीरे जड़ित मास्क बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर- 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।