लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 14 दिसंबर: आंदोलनकारी किसानों ने की भूख हड़ताल, यू्ट्यूब-जीमेल हुए डाउन, पढ़ें अहम खबरें

Updated Dec 14, 2020 | 19:15 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 14 दिसंबर 2020:  सभी किसान यूनियनों के प्रमुखों ने आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल की। वहीं सरकार का कहना है कि वो किसानों के संपर्क में है। पढ़ें दिनभर की खबरें

Loading ...
14 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। आज 19वां दिन था। आज किसानों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए सरकार उनसे संपर्क में है। इसके अलावा आज शाम को जीमेल और यूट्यूब ने अचानक से काम करना बंद कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद उनकी सेवाएं शुरू हो गईं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 14 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

किसान नेताओं ने की एक दिन की भूख हड़ताल, आंदोलन रहेगा जारी

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन सोमवार को 19वें दिन में प्रवेश कर गया। इन कानूनों की वापसी के लिए किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। वे सरकार पर दबाव बनाने के लिए आज भूख हड़ताल पर रहे। पढ़ें पूरी खबर

गूगल-YouTube और जीमेल हुए डाउन, बाद में बहाल हुईं सेवाएं

कई लोगों को उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब Google सोमवार शाम को गूगल की कई सेवाओं ने अचानक काम करना बंद कर दिया। बाधित होने वाली सेवाओं में जीमेल, गूगल सर्च इंजन, यूट्यूब और गूगल मैप शामिल थीं। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली एम्स निदेशक की नर्स एसोसिएशन से खास अपील, हड़ताल वापस लें, वेतन के मुद्दे पर है नाराजगी

दिल्ली एम्स के नर्स एसोसिएशन से निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने खास अपील की है। उनका कहना है कि अब जब कोरोना वैक्सीन आने वाला है और उन लोगों की जिम्मेदारी अहम है, हड़ताल पर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पढ़ें पूरी खबर

नवंबर के महीने में थोक महंगाई दर में इजाफा, पिछले 9 महीने के उच्चतम स्तर पर

भारत में थोक महंगाई दर नवंबर के महीने में बढ़कर 1.55% के नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि अक्टूबर के महीने में यह 1.48% दर्ज की गई थी, जिसका मुख्य कारण त्योहारी सीजन में विनिर्माण वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी थी। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने अब किसान आंदोलन को लेकर कीं बेसिर-पैर की बातें

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामलों में अपनी टांग फंसाई है, मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत में जारी किसान आंदोलन पर बेसिर पैर की बातें की हैं। पढ़ें पूरी खबर

एमएस धोनी का ये ट्वीट भारतीय खेल में सबसे ज्‍यादा बार रीट्वीट किया गया

सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहने के बावजूद एमएस धोनी की भारतीय खिलाड़‍ियों में सबसे ज्‍यादा फैन फॉलोइंग है। धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच 2019 आईसीसी विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पढ़ें पूरी खबर

'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनी रहेंगी भारती सिंह, कॉमेडियन ने कुछ इस अंदाज में रखी अपनी बात

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह को 'द कपल शर्मा शो' से निकाल जाने की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। बताया गया कि मेकर्स भारत को शो से बाहर करना चाहते हैं लेकिन कलाकार इसके खिलाफ हैं। पिछले कुछ वक्त से चल रही इन अटकलों पर अब खुद भारती ने विराम लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।