लाइव टीवी

Khabar, 14 मई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated May 14, 2020 | 19:03 IST

Hindi Samachar, News, 14 मई 2020: देश में कोरोना संक्रमण के 78 हजार से ज्यादा मामलों के साथ, मरने वालों का आंकड़ा 2500 के ऊपर पहुंच चुका है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें-

Loading ...
यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में

नई दिल्ली:राहत पैकेज के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान, गरीब, मजदूरों के लिए किए कई बड़े ऐलान किए हैं वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 78 हजार के पार पहुंच गया है, इस घातक संक्रमण से अब तक 2500 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है वहीं सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया,10 प्रवासी मजदूरों को एक रोडवेज बस ने रौंद दिया, यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

कोरोना वायरस समाचार 14 मई: कोरोना का प्रकोप जारी, देश में बढ़ते ही जा रहे हैं संक्रमित, 78 हजार क्रास हुए कुल मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 78 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं इस घातक संक्रमण से अब तक 2500 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री न‍ितिन गडकरी का इस संबंध में बड़ा बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि यह कोई प्राकृतिक वायरस नहीं है, बल्कि इसे प्रयोगशाला में तैयार किया गया है। पढ़ें अपडेट्स

राहत पैकेज का दूसरा दिन: किसान, गरीब, मजदूरों के लिए वित्त मंत्री ने किए कई बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज की कॉन्फेंस प्रवासी श्रमिकों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित है। वित्त मंत्री ने राहत पैकेज की दूसरी किस्त जारी करते हुए कहा, तीन करोड़ छोटे किसान पहले ही कम ब्याज दर पर 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज ले चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर-

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, पंजाब से पैदल बिहार लौट रहे 10 प्रवासी मजदूरों को बस ने कुचला, 6 की मौत
पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। 10 प्रवासी मजदूरों को एक रोडवेज बस ने रौंद दिया।  ये सभी मजदूर पंजाब से पैदल बिहार लौट रहे थे  जिसमें से 6 की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक यह हादसा घलौली चेकसपोस्ट के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर-

तो क्‍या कभी खत्‍म नहीं होगा कोरोना वायरस? बढ़ते कहर के बीच WHO की बड़ी चेतावनी
 दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मचे कोहराम के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे लेकर बड़ी चेतावनी दी है। डब्‍ल्‍यूएचओ का कहना है कि इस बारे में अनुमान लगाना संभव नहीं है कि कोरोना महामारी पर कब तक काबू पाया जा सकेगा। विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, संभव है कि यह वायरस कभी खत्‍म न हो। ऐसे में इसके साथ ही जीने की आदत डालनी होगी। पढ़ें पूरी खबर-

'मैंने कोरोना का इलाज करा रहे अपने 5 वर्षीय बेटे को तकिया से मार डाला', फुटबॉलर का सनसनीखेज कबूलनामा
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। इस दौरान ज्यादातर देश लॉकडाउन में हैं। इस दौरान बेशक कई देशों में क्राइम रेट कम हुआ होगा लेकिन तुर्की में एक ऐसा भयानक मामला सामने आया है जिसने पूरी दुनिया और खासतौर पर फुटबॉल जगत को हैरान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

Irrfan Khan की अधूरी फ‍िल्‍म को पूरा करेंगे 'MS Dhoni', लॉकडाउन के बाद शुरू होगा काम
बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान के न‍िधन के कारण अधूरी रह गई उनकी फ‍िल्‍म को अब 'महेंद्र स‍िंह धोनी' पूरा करेंगे। फ‍िल्‍म के मेकर उन्‍हें इरफान खान की जगह कास्‍ट करना चाहते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी फ‍िल्‍मों में नजर आएंगे तो ऐसा नहीं है। इरफान खान की जगह इस फ‍िल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत को कास्‍ट करने की बात चल रही है जिन्‍होंने एमएस धोनी की बायोपिक में उनका रोल निभाया था। पढ़ें पूरी खबर-

बच्ची का दादा- दादी से सोशल डिस्टेंसिंग हग, 10 साल की लड़की ने बनाया ऐसा प्लास्टिक पर्दा
महामारी के दौर में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग आम बात होती जा रही है, लोग इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि जितना हो सके वह एक दूसरे के संपर्क में न आएं। इस बीच बच्चों को भी अपने परिजनों और प्रियजनों से दूर रहना पड़ रहा है लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हो सकते हैं जो बड़ों से मिलने का अपना तरीका निकाल लेते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।