लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar,14 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 14, 2020 | 19:44 IST

Hindi Samachar, News,14 जुलाई 2020: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि नेपाल की तरफ से सफाई आई कि के पी शर्मा ओली ने जो कहा उसक संदर्भ अलग था। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
14 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: नेपाल ने औपचारिक तौर पर सफाई दी है कि पीएम ओली का अयोध्या और राम पर दिया बयान किसी की भावना को आहत नहीं करना था। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बिहार सरकार से 2 हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके साथ ही राजस्थान की सियासी लड़ाई में अशोक गहलोत सचिन पायलट पर भारी पड़े हैं।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 14 जुलाई) के प्रमुख समाचार:


नेपाली पीएम के पी शर्मा ओली के दिव्य ज्ञान पर अब सफाई, किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था मकसद

सोमवार को नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने एक बयान दिया कि भगवान राम, भारत के नहीं हैं बल्कि नेपाल के हैं, इसके साथ ही यह भी कहा कि वास्तविक अयोध्या तो नेपाल में वीरगंज के पास है। के पी शर्मा ओली के बयान के बाद भारत में धार्मिक संगठनों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया आई थी। भारत के संतों ने कहा कि किसी राष्ट्र का पीएम इस तरह की आधारहीन बात कैसे कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर

सियासी लड़ाई में अशोक गहलोत पड़े भारी, सचिन पायलट की डिप्टी सीएम और अध्यक्ष पद से छुट्टी

राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के बीच टकराव के बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। सचिन पायलट को उपमुख्‍यमंत्री पद से हटा दिया गया है। उनके करीबियों को भी कैबिनेट से हटाए जाने की सूचना है। यह एक्‍शन जयपुर के फेयरमाउंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को हुई दूसरी बैठक के बाद लिया गया। इससे पहले पायलट से लगातार अपील की जा रही थी कि वे सीएलपी बैठक में शामिल हों और पार्टी नेतृत्‍व के समक्ष अपनी बात रखें। लेकिन बार-बार की अपील के बावजूद वह बैठक में शामिल नहीं हुए। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना केस में इजाफा लेकिन  रिकवरी रेट भी बेहतर, दो देसी दवाओं की ट्रायल को मंजूरी 

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं भारत में पिछले 24 घंटों में 28,498 नए मामलों के साथ 9 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है,वहीं इस घातक बीमारी से इस दौरान 553 मौतें भी हुई हैं, कुल मामले बढ़कर 9,06,752 हो गए हैं। इसमें 3,11,565 सक्रिय मामले हैं। हालांकि अच्छी बात है कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  5,71,460 रोगी इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। पढे़ं पूरी खबर

कोरोना के बढ़ते केस से बिहार सरकार परेशान, 16 से 31 जुलाई तक सभी जिलों में लॉकडाउन


पूरे देश में कोरोना के केस 9 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। देश के अलग अलग सूबों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बिहार उनमें से एक है। बिहार सरकार ने हाल ही में एक हफ्ते के लिए सिर्फ राजधानी पटना में लॉकडाउन का ऐलान किया था। लेकिन अब पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। बिहार में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 16 हजार से अधिक है, अच्छी बात यह है कि 13 हजार लोग अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

Priyanka Gandhi Bunglow: अपने बंगले को लेकर उड़ रही खबर को प्रियंका गांधी ने बताया 'फर्जी'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को दिल्ली के पॉश लोधी एस्टेट मे आवंटित बंगले (Government Bunglow) को लेकर आ रही खबरों के बीच  प्रियंका ने साफ किया है किवह नयी दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में स्थित अपना सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली कर देंगी। उन्होंने उस खबर को ‘फर्जी’ (Fake) करार दिया जिसमें दावा किया गया था कि प्रियंका के आग्रह पर सरकार ने उन्हें इस अवास में कुछ और समय तक रहने की अनुमति दे दी है। पढ़ें पूरी खबर

wholesale inflation in june : जून में थोक महंगाई दर 1.81% घटी लेकिन खाने वाली चीजें हुईं महंगी

जून महीने की खुदरा महंगाई दर जारी होने के एक दिन बाद 14 अप्रैल को थोक महंगाई दर जारी की गई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर सालाना आधार पर जून 2020 में 1.81% घट गई। इससे पिछले महीने यानी मई में थोक महंगाई दर 3.21% घटी थी। इस लिहाज से जून की गिरावट कुछ कम हुई है। इस दौरान ईंधन और बिजली के दाम में गिरावट रही जबकि खाद्य पदार्थ (खाने वाली चीजें) महंगे हुए। पढ़ें पूरी खबर

गांगुली ने कोहली से की बातचीत, बताया- इस साल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया से क्‍या है उम्‍मीद

टीम इंडिया के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे में कुछ समय बचा है और अभी से इसका उत्‍साह चरम पर पहुंच चुका है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलना है। दोनों टीमें फिर 3 दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज व तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी। पिछली बार विराट कोहली की टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में इतिहास रचते हुए टेस्‍ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्‍ट्रेलिया में तब टेस्‍ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना था भारत। पढ़ें पूरी खबर

Amitabh Abhishek Health Update: 7 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन, हेल्थ में आया सुधार

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, एक्टर अभिषेक बच्चन को कोविड-19 पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 जुलाई से अमिताभ और अभिषेक का उपचार नानावती हॉस्पिटल में चल रहा है। अब हाल ही में पिता-बेटे की तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन की हालत में सुधार है। 77 साल के अमिताभ बच्चन और 44 के अभिषेक बच्चन ने 11 जुलाई को ट्विटर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। दोनों फिलहाल नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।