लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 15 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 15, 2020 | 19:57 IST

Hindi Samachar, News, 15 जून 2020: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह सिंह राजपूत का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Loading ...
15 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार जारी है लेकिन इसके बीच एक अच्छी खबर ये है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह का मुंबई में आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस का वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है।यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

दुनिया से 'राब्‍ता' तोड़ अनंत के लिए 'शांत' हो गया सिनेमा का सुशांत, अंतिम विदाई में 'रोया' आसमां

 सुशांत सिंह राजपूत के रूप में हिंदी सिनेमा का एक और सितारा अचानक इस दुनिया से चला गया। मुंबई में भारी बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच विले पार्ले स्थित पवन हंस श्‍मशान घाट (Pawan Hans Crematorium) सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्‍कार हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस समाचार: बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, रिकवरी रेट हुआ 51 फीसदी के पार

केंद्र सरकार के मुताबिक देश में टेस्टिंग के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 653 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या को बढ़ाकर 248 कर दिया गया है। भारत सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 7419 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 51.08% हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारियों के लापता होने के पीछे पाक, 'हिट एंड रन' का आरोप लगा अगवा किया

इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के दो अधिकारियों के लापता होने के पीछे कोई और नहीं पाकिस्तान का ही हाथ है। दरअसल, दिल्ली में जासूसी मामले में अपने दो राजनयिकों के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान 'बदले की कार्रवाई' पर उतर आया है। पढ़ें पूरी खबर
 

'रोटी और बेटी' के डोर से बंधे हैं भारत-नेपाल के रिश्ते, कोई भी ताकत इसे तोड़ नहीं सकती : राजनाथ सिंह

भारतीय क्षेत्र लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल के नए नक्शे में शामिल करने वाले संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन से मंजूरी मिलने के दो दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत पड़ोसी देश के साथ बातचीत के जरिए 'गलतफहमियों' को दूर कर लेगा। पढ़ें पूरी खबर

पतंजलि ने तैयार किया कोरोना वायरस का वैक्सीन, बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण का दावा

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आचार्य बालकृष्ण ने महामारी से निपटने के लिए एक वैक्सीन विकसित करने का दावा किया कि उनकी कंपनी ने एक आयुर्वेद दवा विकसित की है जो कोरोना वायरस (कोविड-19) रोगियों को पांच से 14 दिनों की अवधि ठीक करती है। पढ़ें पूरी खबर


सुशांत सिंह को पहली बार हेलीकॉप्टर शॉट खेलता देखकर क्या बोले थे एमएस धोनी

बॉलीवुड के युवा अभिनेता और रील लाइफ के एमएस धोनी सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मौत को खुद गले लगा लिया। महज 34 साल की उम्र में उनका दुनिया से इस तरह चला जाना किसी को भी रास नहीं आया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विलेपार्ले के श्मशान घाट पर किया गया और वो पंचतत्व में विलीन हो गए। पढ़ें पूरी खबर


RIL rights issue : रिलायंस के राइट्स इश्यू शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग, NSE पर छुआ लाइफ टाइम हाई लेवल

 देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयर ने लाइफ टाइम हाई, 1626.95 रु के लेवल को छुआ। लिस्टिंग पूर्व अनुमानों को गलत साबित करते हुए रिलायंस के पार्शियली पेड यानी आंशिक भुगतान शेयरों की सोमवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।