लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar,16 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 16, 2020 | 20:06 IST

Hindi Samachar, News,16 जुलाई 2020: देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9.68 लाख से अधिक हो गया है वहीं कुलभूषण जाधव के मामले में भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
16 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: भारतीय नागरिक और नौसेना के पूर्व कर्मचारी कुलभूषण जाधव के मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है, देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9.68 लाख से अधिक हो गया है जबकि मृतकों की संख्‍या 25 हजार तक होने को है वहीं सचिन पायलट की याचिका पर राजस्थान हाइकोर्ट में सनवाई शुक्रवार तक के लिए टल गई है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 16 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

Kulbhushan Jadhav Case: कुलभूषण जाधव के मामले में भारत की बड़ी जीत, रिव्यू याचिका फाइल करने की अनुमति
भारतीय नागरिक और नौसेना के पूर्व कर्मचारी कुलभूषण जाधव के मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को पहले बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दवाब के बाद पाकिस्तान ने भारत को दूसरी बार काउंसर एक्सेस दिया जिसके बाद जाधव को समीक्षा याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Coronavirus News Update: देश में कोरोना केसों की संख्या  9.68 लाख से अधिक, मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के पास
देशभर में पिछले 24 घंटे में 32,695 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, 606 लोगों की मौत हुई है।इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है इसमें से 3,31,146 एक्टिव केस हैं, वहीं देशभर में अब तक 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं और 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें अपडेट्स-

सचिन पायलट की याचिका पर राजस्थान हाइकोर्ट में सनवाई शुक्रवार तक के लिए टली
विधानसभा स्पीकर के नोटिस को चुनौती देने के लिए बागी नेता सचिन पायलट ने राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया  जिस पर सुनवाई कल यानि 17 जुलाई तक के लिए टल गई है। पायलट की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने पक्ष रखा और कल तक के लिए वक्त मांगा और कहा कि नोटिस की संवैधानिक वैधता नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-

Tik Tok Ban in Pakistan: चीन को 'मित्र' पाकिस्तान भी देगा झटका?
टिक-टॉक सहित चीन के 59 ऐप्‍स को भारत द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद दुनिया के कई देशों में इसके लिए आवाज उठ रही है। अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से लेकर विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन भी इस बारे में कह चुके हैं कि प्रशासन इस बारे में गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से चंद घंटे पहले सीरीज में 0-1 के अंतर से पिछड़ रही मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी कहर बरपाती गेंदों के बल पर वेस्टइंडीज की टीम को बैकफुट पर ढकेलने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, ट्वीट कर कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद से ही कई तरह के सवाल उठे और सोशल मीडिया पर उन्हें इंसाफ दिलाने को लेकर कई तरह की बहस छिड़ी। जहां एक तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हुए तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनकी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी इसका जिम्मेदार बता रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Oxford University Corona Vaccine: कोविड-19 वैक्सीन फेस-1 परीक्षण डेटा 20 जुलाई को होगा जारी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किए जा रहे संभावित कोरोनावायरस वैक्सीन वॉलंटिअर्स के पहले क्लिनिकल परीक्षण के नतीजे मेडिकल जर्नल द लैंसेट के अनुसार 20 जुलाई को प्रकाशित किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।