लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 18 जनवरी: ट्रैक्टर रैली पर SC ने क्या कहा, नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ममता

Updated Jan 18, 2021 | 19:24 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 18 जनवरी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है और इस पर फैसला करने का पहला अधिकार पुलिस का है। पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
18 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है और यह फैसला लेने का पहला अधिकार पुलिस को है कि राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने भाजपा के सुभेंदु अधिकारी को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे व अंतिम टेस्‍ट के चौथे दिन के खेल का अंतिम समय बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रन का लक्ष्‍य रखा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 18 जनवरी) के प्रमुख समाचार:

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 : इस बार नंदीग्राम और भवानीपुर दो सीटों से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम और भवानीपुर दो सीटों से चुनाव लड़ेंगी। 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता भवानीपुर सीट से विजयी हुईं लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर SC ने कहा, दिल्ली में किसे आने देना है यह देखना पुलिस का काम 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था का विषय है और दिल्ली में किसे आने की इजाजत देनी है, इसके बारे में फैसला दिल्ली पुलिस को करना है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई अब 20 जनवरी के लिए टाल दी है। पढ़ें पूरी खबर

अर्नब 'चैट गेट' : हमलावर हुई शिवसेना, कहा-'BJP को अपनी राष्ट्रवाद की परिभाषा परखने की जरूरत'

इन लीक चैट्स को देखने से पता चलता है कि बालाकोट में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एयर स्ट्राइक की जानकारी अर्नब को पहले हो चुकी थी। इसके अलावा टीआरपी स्कैंडल में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

भारत में बन रही वैक्सीन को पाकिस्तान ने दी मंजूरी, मांगने की बजाय दूसरा रास्ता तलाश रहे इमरान खान

पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड​​-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। इसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट में हो रहा है। पाकिस्तान इसे हासिल करने के अन्य विकल्पों को तलाश रहा है। पढ़ें पूरी खबर

मोहम्‍मद सिराज ने चटकाए 5 विकेट, इस स्‍पेशल क्‍लब में बनाई अपनी जगह

यह देखना अच्‍छा लगा कि मोहम्‍मद सिराज ने ड्रेसिंग रूम की तरफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी पहली टेस्‍ट सीरीज की अंतिम पारी में पांच विकेट चटकाए। सिराज ने ब्रिस्‍बेन में जारी चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन 73 रन देकर पांच विकेट चटकाए। पढ़ें पूरी खबर

मुश्किल में सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव, लखनऊ में डायरेक्टर अली अब्बास जफर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

सैफ अली खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर की वेब सीरीज तांडव की मुश्किलें बढ़ गई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर

पैसों की जरुरत है?  तुरंत ले सकते हैं लोन, इन 5 विकल्पों पर करें गौर

जीवन में कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आती है जिस वक्त पैसों की तुरंत जरूरत होती है लेकिन हाथ में पैसा नहीं होता है और रिश्तेदार, सगे संबंधी, दोस्त भी देने में असमर्थ हो जाते हैं। तब इस मुश्किल भरे वक्त में हम बैंक की ओर लोन लेने के लिए भागते हैं वहां भी कागजी प्रक्रिया से गुजरने में वक्त लगता है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।