लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 19 फरवरी : गलवान में शहादत पर चीन का कबूलनामा, उन्‍नाव केस में नया एंगल, पढ़ें अहम खबरें

Updated Feb 19, 2021 | 19:45 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 19 फरवरी: चीन ने आधिकारिक तौर पर पहली बार कबूल किया है कि बीते साल गलवान घाटी में हुई झड़प में उसके सैनिकों की जान गई थी। उन्‍नाव केस में जांच जारी है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Loading ...
19 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में बीते साल अप्रैल के तीसरे महीने में भारत और चीन के बीच शुरू हुए तनाव के दौरान जून में गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन ने इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा था। अब उसने इस पर चुप्‍पी तोड़ी है। यूपी के उन्‍नाव में तीन लड़कियों के बेसुध अवस्‍था में पड़े मिलने के मामले में जांच जारी है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरी का इलाज कानपुर में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बीजेपी से जुड़ने की घोषणा करने वाले 'मेट्रोमैन' ई. श्रीधरन ने कहा है कि अगर केरल में बीजेपी सत्ता में आई तो वह सीएम बनने के लिए तैयार हैं। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने एक बार फिर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को दुनिया के सबसे अमीर आदमी की पोजिशन से नीचे उतार दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 19 फरवरी) के प्रमुख समाचार :-

चीन ने पहली बार मानी गलवान में शहादत की बात, बताई कबूलनामे की वजह, क्‍या बढ़ रहा था दबाव?

चीन ने पहली बार आधिकारिक तौर पर स्‍वीकार किया है कि पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर बीते साल जून में भारतीय सेना के साथ हुए टकराव में उसके पांच सैनिकों की जान गई। चीन की सेना के आधिकारिक अखबार 'पीएलए डेली' ने यह खबर प्रकाशित की। पढ़ें पूरी खबर

उन्नाव केस में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, आरोपी ने जुर्म कबूला

उन्नाव केस में इस समय ही बड़ी खबर यह है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी विनय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। लखनतऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आरोपी विनय का खेत और पीड़िता का खेत एक दूसरे के आस पास था। पढ़ें पूरी खबर

'टूलकिट' मामले पर PM मोदी का निशाना, कहा-'काफी शिक्षित हैं दुनिया भर में आतंक, हिंसा फैलाने वाले लोग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे बहुत सारे शिक्षित एवं निपुण लोग हैं जो 'दुनिया भर में आतंक और हिंसा फैला रहे हैं। जबकि दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जो कोविड-19 जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सोच का भी विषय है। पढ़ें पूरी खबर

मेट्रो मैन ई श्रीधरन का बड़ा बयान, अगर केरल में बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम बनने के लिए तैयार

'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं जो सियासत का मैदान है। 88 साल की उम्र में उनकी यह दूसरी पारी कितनी कामयाब होगी यह तो देखने वाली बात होगी। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने बड़ा बयान दिया कि अगर  केरल में भाजपा की सत्ता आती है तो वो मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर

मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा NASA का Perseverance रोवर, सामने आई पहली तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ द्वारा भेजे गए पर्सविरन्स (Perseverance) रोवर की मंगल ग्रह पर सफलापूर्वक लैंडिंग हो गई हैं। रोवर को किसी ग्रह की सतह पर उतारना अंतरिक्ष साइंस में सबसे जोखिम भरा कार्य होता है। पर्सविरन्स ने शुक्रवार तड़के दो बजकर 25 मिनट के करीब मंगल ग्रह की सतह को स्पर्श किया। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2021 नीलामी में टूटे 8 रिकॉर्ड, चेन्‍नई में पलट गया पूरा इतिहास

आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी गुरुवार को चेन्‍नई में संपन्‍न हुई। मिनी ऑक्‍शन के लिए 298 खिलाड़‍ियों ने नामांकन कराया था, जिसमें से 22 विदेशी सहित कुल 57 खिलाड़‍ियों को खरीदा गया। इसमें कुल 145 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च हुए। पढ़ें पूरी खबर

एलन मस्क ने जेफ बेजोस को फिर पछाड़ा, बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क एक बार फिर जेफ बेजोस को पीछे छोड़े दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स ने एक और फंडिंग राउंड पूरा करने के बाद मस्क का शुद्ध संपत्ति 9.3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 199.9 बिलियन डॉलर हो गई। पढ़ें पूरी खबर

खालिस्तानी आतंकियों पर आधारित होगी अक्षय कुमार की बेल बॉटम, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

अक्षय कुमार की मच अवेटेड थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। अक्षय कुमार की ये फिल्म 28 मई 2021 को रिलीज होने जा रही है। बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।