लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 2 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 02, 2020 | 20:01 IST

Hindi Samachar, News, 2 अगस्त 2020: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ कई और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
2 अगस्त 2020 की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और वो अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ ही यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री भी कोरोना के शिकार हुए हैं। इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर निशाना साधा तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और सुशांक सिंह केस में अब सियासत पूरे जोर पर है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार,  2 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती, दिग्गज हस्तियों ने स्वस्थ होने की कामना की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ लक्षण आए थे जिसके बाद टेस्ट कराया।  पढ़ें पूरी खबर

देश भर में कोरोना के मामले 17 लाख के पार , राजनीतिक जगत की कई हस्तियां वायरस के चपेट में 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 17 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 37 हजार से अधिक हो चुकी है। जुलाई में सर्वाधिक 65.48 प्रतिशत संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक महीने के भीतर यहां लगभग 11.1 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए। पढ़ें पूरी खबर

सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर उठाए सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल, लगाया गलत जानकारी देने का आरोप​


भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17वीं लोकसभा 'Who’s Who' प्रकाशन के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता को गलत बताया है। स्वामी का कहना है कि सोनिया गांधी ने लोकसभा में अपनी शैक्षिक योग्यता को फिर से गलत बताया है। इस संबंध में स्वामी ने ट्वीट किया है और साक्ष्य के तौर पर कागज पेश किया है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका, ब्राजील सहित दुनियाभर में गहराया कोरोना संकट, रूस में अक्‍टूबर से टीकाकरण​


दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुआ संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका में सबसे बुरा हाल है, जहां रोजाना लगभग 70 हजार मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी स्थिति विकट होती जा रही है, जो कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्‍थान पर है। यहां अब रोजाना करीब 60 हजार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि प्रति 10 लाख की आबादी पर यहां संक्रमण के मामले दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में होने का दावा सरकार कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

Kanpur Lab Technician Murder Case: सीबीआई के हवाले संजीत यादव मर्डर केस, पीड़ित परिवार ने की थी मांग

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में एक लैब टेकनीशियन के अपहरण और हत्या मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश करने का फैसला किया है। पुलिस ने कहा कि कानपुर में एक महीने पहले अपहरण किए गए संजीव यादव को बंदी बनाए जाने के एक सप्ताह के भीतर मार दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने यूपी पुलिस पर संगीन आरोप लगाए थे कि कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही से ही संजीत नहीं बच पाया। प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था जिसमें आईपीएस अधिकारी भी शामिल थीं। पढ़ें पूरी खबर

BCCI आयोजित कराएगा महिलाओं का IPL, सौरव गांगुली ने की पुष्टि


महिलाओं के आईपीएल के भविष्‍य पर संदेह के बादल हटाते हुए बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का तीसरा सीजन आयोजित करेगा। पूर्व कप्‍तान ने यह भी घोषणा की है कि बोर्ड महिला टीम के लिए कैंप आयोजित करेगा। इससे पहले बोर्ड पर आरोप लग रहा था कि वह महिला क्रिकेटरों की अनदेखी कर रहा है और केवल आईपीएल 2020 के बारे में बातचीत कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, आठ अगस्त से होंगे लागू​

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किया है। ये नए गाइडलाइंस 8 अगस्त को सुबह 12:01 बजे से लागू होंगे। विदेशों से आने वाले यात्रियों को पोर्टल पर एक वचन देना होगा कि वो 14 दिनों के लिए अनिवार्य तौर क्वारंटीन में रहेंगे। पहले सात दिन यात्रियों को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में खुद के खर्च पर रहना होगा उसके बाद घर में सात दिन का क्वारंटीन होना होगा। पढ़ें पूरी खबर

Amitabh Bachchan Discharged: अमिताभ बच्चन को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभिषेक अभी भी कोरोना पॉजिटिव


फिल्मी दुनिया महानायक के लाखों करोड़ फैंस की दुआएं आखिरकार कामयाब हुईं और वायरस से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन को लगभग दो हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बिग बी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर खुद इसकी पुष्टि की है। इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पातल से डिस्चार्ज किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।