लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 24 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 24, 2020 | 19:20 IST

Hindi Samachar, News,24 जुलाई 2020: देशभर में कोरोना के मामले 13 लाख के पार जा चुके हैं, भूमि पूजन के खिलाफ याचिका रद्द हो गई है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
24 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली:  देशभर में कोरोना के मामले 13 लाख के करीब पहुंच रहे हैं। इसके साथ राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद पायलट और गहलोत खेमे में सियासी जंग और तेज हो चली है। इसके अलावा भूमि पूजन के खिलाफ दायर पीआईएल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया और चारधाम यात्रा के लिए दूसरे राज्यों के लोगों भी इजाजत मिल गई है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 24 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-


कोरोना संक्रमण के आंकड़े 13 लाख के करीब, हर तीन दिनों में एक लाख की बढ़ोतरी


कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देश में नई चिंताएं पैदा कर रहे हैं। एक लाख का आंकड़ा छूने में महज तीन दिनों का समय लग रहा है। शुक्रवार को भी यहां रिकॉर्ड 49 हजार से अधिक मामले सामने आए, जो एक दिन में संक्रमण की अब तक सबसे बड़ी संख्‍या है। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच यहां कुल केस 13 लाख के करीब पहुंच गए हैं पढ़ें पूरी खबर

'जनता राजभवन को घेरने आ गई तो हमारी...'; क्या राज्यपाल को धमका रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत?


राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां राजस्थान हाई कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है और कहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्य ठहराए जाने संबंधी नोटिस पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं, लेकिन राज्यपाल इसके लिए तैयार नहीं है। गहलोत ने कहा कि सरकार के आग्रह के बावजूद ऊपर से दबाव के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर


राम मंदिर भूमि पूजन के खिलाफ दायर याचिका कोर्ट से खारिज, कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का दिया था हवाला


5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज हो गई है। कोर्ट का कहना है कि याचिका धारणाओं पर आधारित है। अदालत ने उम्मीद जताई है कि 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होगा। दिल्ली के एक एक्टिविस्ट ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका (PIL) दायर की थी, जिसमें इस कार्यक्रम को चुनौती देते हुए कहा गया था कि यह कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। पढ़ें पूरी खबर


Chardham Yatra: उत्तराखंड सरकार का फैसला- अन्य राज्य के श्रद्धालुओं को दी चारधाम यात्रा की अनुमति


उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा करने की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने ये जानकारी दी। रविनाथ रमन सीईओ देवस्थानम बोर्ड ने कहा, '17 जुलाई को जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तराखण्ड में जो बाहर से लोग आ रहे हैं अगर वो उत्तराखण्ड में प्रवेश से पिछले 72 घंटे में अपना RTPCR टेस्ट करा लेते हैं और नेगेटिव पाए जाते हैं तो वो उत्तराखण्ड में आ सकते हैं। बाहर के राज्यों से आने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्होंने RTPCR टेस्ट कराया है  पढ़ें पूरी खबर


ह्यूस्टन पर ड्रैगन का पलटवार, अमेरिका को आदेश- बंद करो चेंगदू का अपना वाणिज्‍यदूतावास


अमेरिका के साथ रिश्‍तों में बढ़ती तल्‍खी के बीच चीन ने अब ह्यूस्‍टन को लेकर पटलवार किया है। अमेरिका ने इसी सप्ताह चीन पर जासूसी का आरोप लगाते हुए ह्यूस्‍टन स्थित वाणिज्‍य दूतावास बंद करने और यहां से अपने सभी स्‍टाफ को वापस बुलाने का आदेश बीजिंग को दिया था, जिसके बाद अब चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका से कहा है कि वह चेंगदू स्थित अपना वाणिज्‍यदूतावास बंद करे। पढ़ें पूरी खबर


KXIP के सह-मालिक नेस वाडिया बोले- इस बार आईपीएल सबसे ज्यादा धूम मचाएगा क्योंकि..


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस साल के संस्करण को कोरोना महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था लेकिन अब रास्ते खुल गए हैं और यूएई में आईपीएल आयोजित करने का ऐलान जल्द हो सकता है। आईपीएल फैंस उत्साहित हैं और इस बार का सीजन सबसे लोकप्रिय व सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईपीएल सीजन बन सकता है, ऐसा मानना है किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के सह-मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) का। पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका-चीन विवाद से बिगड़ेगा ग्लोबल व्यापार, यह स्थिति भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण: रघुराम राजन


अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नजदीक आने के साथ अमेरिका और चीन के बीच विवाद बढ़ेगा, जिससे वैश्विक व्यापार की स्थिति बिगड़ेगी। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यह स्थिति भारत और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। राजन ने कहा कि कोविड-19 के बीच पुन: खुलने जा रही भारत और ब्राजील जैसी अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह स्थिति काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेताया कि अर्थव्यवस्था में कई ऐसी कंपनियां हो सकती हैं जो खस्ताहाल होंगी। पढ़ें पूरी खबर

Amala Shankar dies: मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का 101 साल की उम्र में न‍िधन, फैंस ने जताया शोक

मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर अमला शंकर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 101 वर्ष की थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह उम्र संबंध परेशानियों का सामना कर रहीं थीं और नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।शंकर मशहूर नर्तक एवं कोरियोग्राफर उदय शंकर की पत्नी और दिग्गज सितार वादक पंडित रवि शंकर की भाभी हैं। उनकी पोती एवं नृत्यांगना श्रीनंदा शंकर ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ आज हमारी ‘थम्मा’ हमें छोड़ गईं। वह 101 वर्ष की थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।