लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 25 अक्टूबर 2020: मोदी की अपील- सैनिकों के लिए जलाएं दीया, पढ़ें दिनभर की खबरें

Updated Oct 25, 2020 | 19:17 IST

Hindi Samachar, News, 25 अक्टूबर 2020: चिराग पासवान ने सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात की है। NCB ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया है पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
25 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Aaj ke samachar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने आज दशहरा के मौके पर नागपुर स्थित संघ मुख्यालय से संबोधित किया। चीन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चीन को इस बार अनपेक्षित धक्का मिला है। वहीं राहुल गांधी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सच यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार व RSS ने इसकी अनुमति दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 25 अक्टूबर) के प्रमुख समाचार :

'मन की बात' में बोले PM मोदी- त्योहारों में सैनिकों के लिए भी जलाएं एक दीया, खरीददारी में अपनाएं वोकल फॉर लोकल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों से अपने विचार साझा कर किए। पीएम मोदी ने कहा कि हमें घर में एक दीया, भारत माता के वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मैं, अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूँ कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ हैं, आपके लिए कामना कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

भारत ने इस बार चीन को जो धक्का दिया है उससे ड्रैगन सहम और ठिठक गया है: भागवत

दशहरा के मौके पर अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि चीन के विस्तारवादी स्वभाव को सब जानते हैं। इस बार उसने एक साथ ताइवान, वियतनाम, अमेरिका, जापान और भारत के साथ-साथ झगड़ा मोल लिया। लेकिन इस बार अंतर है। इस बार भारत ने उसकी जो प्रतिक्रिया दी, उसके कारण वह सहम गया। उसको धक्का मिला। पढ़ें पूरी खबर

'हम स्‍वार्थ के लिए नहीं, परमार्थ के लिए लड़ेंगे', NSA अजित डोभाल का चीन को कड़ा संदेश

एलएसी पर तनाव के बीच राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत हर उस जगह खतरे का मुकाबला करेगा, जहां उसे चुनौती मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर

ड्रग्स खरीदते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान, NCB ने किया अरेस्ट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान और मुंबई के वर्सोवा के एक अन्य व्यक्ति को मारिजुआना रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रीतिका और फैसल नाम के शख्स से 99 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

आखिरकार निलंबित दारोगा इंतसार अली को कटवानी पड़ी दाढ़ी, एसपी ने सेवा की बहाल

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में दाढ़ी रखने पर अनुशासनहीनता में निलंबित किए गए दारोगा इंतसार अली ने आखिरकार कार्रवाई होने के बाद अपनी दाढ़ी कटवा ली। पुलिस अधीक्षक ने अली को फिर से बहाल कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

कपिल देव को अस्‍पताल से मिली छुट्टी, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने शेयर की फोटो

1983 विश्‍व कप विजेता भारतीय टीम के कप्‍तान कपिल देव को रविवार को अस्‍पताल से छुट्टी मिली। इस सप्‍ताह उन्‍हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से एंजियोप्‍लास्‍टी से गुजरना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर

'मेरा बंगला मना रहा असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार' दशहरा पर Kangana Ranaut ने संजय राउत पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फैंस को दशहरे की बधाई दी है। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर अपने बंगले की फोटो शेयर करते हुए संजय राउत पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।