लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 25 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 25, 2020 | 19:41 IST

Hindi Samachar, News,25 जुलाई 2020: देशभर में कोरोना टेस्ट की जांच अधिक होने से अब ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
25 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली:  कोरोना के बढ़ते हुए मामले डरा रहे हैं। लेकिन जांच में तेजी के बाद संख्या में और इजाफा हुआ है। इसके साथ ही राजस्थान की सियासत में बदलाव होता नजर आ रहा है तो यूपी के सीएम ने कहा कि कोविड, करप्शन और क्राइम के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।   यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 25 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-


देशभर में अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों की हुई जांच, रोजाना 10 लाख टेस्ट का लक्ष्य


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच में तेजी आई है। पहली बार यहां एक दिन में चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जबकि देश में अब तक 1.58 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में जांच की इस रफ्तार को और बढ़ाने तथा इसे रोजाना 10 लाख तक करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Politics: विश्वासमत के लिए पहले अशोक गहलोत कर रहे थे मना, अब दे रहे जोर आखिर क्या है माजरा​


राजस्थान में शुक्रवार को हाईकोर्ट के फैसले के बाद अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायक राजभवन में धरने पर बैठ गए। राजभवन में नारेबाजी  हुई, अशोक गहलोत यहां तक बोल बैठे कि अगर राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुलाते हैं तो जनता घेराव करेगी। उनके इस बयान पर राज्यपाल सचिवालय की तरफ से बयान आया कि लोकतंत्र में दबाव की राजनीति के लिए जगह नहीं है। यहां सवाल उठता है कि जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आया था उस वक्त तक कांग्रेस का यह कहना था कि वो विश्वासमत क्यों हासिल करें। पढ़ें पूरी खबर

Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 3 'C' का खात्मा ही बड़ी प्राथमिकता


देश के अलग अलग हिस्सों की तरह यूपी की कोरोना का सामना कर रहा है। इसके साथ ही अगर बात जुलाई महीने की करें तो यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है, चाहे कानपुर की विकास दुबे का मामला हो या कानपुर में लैब टेक्नीशियन की हत्या का हो या गोंडा में कारोबारी के बच्चे के अपहरण का केस हो। इस तरह की वारदातों से यूपी सरकार की छवि पर असर पड़ा है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी कितना शक्तिशाली क्यों न हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार के इकबाल पर किसी तरह की चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र: महाविकास अघाड़ी सरकार में 'ऑल इज नॉट वेल'! उद्धव ठाकरे से मिले अशोक च्वहाण


महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महाविकास अघाड़ी में इन दिनों सबकुछ ठीक चलता हुआ नहीं दिख रहा है। अघाड़ी में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। दरअसल पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि सरकार में शिवसेना और एनसीपी ही ज्यादा स्ट्रांग पोजिशन में हैं और कांग्रेस को महत्वपूर्ण निर्णयों से दूर रखा जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली का सबसे बड़ा फांदेबाज 'मोबाइल किलर' गिरफ्तार, महंगे फोन इस्‍तेमाल करने वालों को बनाता था निशाना


किसी इंसान की हत्या करने वाले किलर तो बहुत सुने और देखे होंगे मगर एक ऐसा मोबाइल किलर जो मोबाइलों की हस्ती को इस तरह मिटाता था कि उस मोबाइल का नामों निशान तक नहीं मिलता था। यह महंगे मोबाइल को खोलकर एक एक पुर्जे को बेच डालता था। iphone के ऑरिजनल पार्ट्स हाथो हाथ बिक जाते थे। पढ़ें पूरी खबर

तो ऐसे जासूसी कराता था ड्रैगन! FBI ने किया चीनी महिला रिसर्चर को गिरफ्तार, PLA से रहा है नाता


चीन के साथ बढ़ती तल्‍खी के बीच अमेरिका के संघीय जांच ब्‍यूरो (FBI) ने पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) से जुड़ी एक रिसर्चर को गिरफ्तार किया है। उस पर वीजा फ्रॉड का आरोप है और यह भी कहा जा रहा है कि वह सैन फ्रांस‍िस्‍को स्थित वाणिज्‍यदूतावास में छिपी हुई थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने आरोप लगाया कि चीन पूरे देश में अपने राजनयिक मिशनों के माध्‍यम से जासूसी कार्यक्रम में जुटा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

केमार रोच ने रचा इतिहास, बने 26 साल बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले कैरेबियाई गेंदबाज 


वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। शनिवार को क्रिस वोक्स का विकेट लेते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वो यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के नौवें गेंदबाज हैं। सबसे रोचक बाद यह है कि 26 साल लंबे अंतराल के बाद विंडीज का कोई गेंदबाज इस मुकाम पर पहुंचा है। साल 1994 में एंब्रोस ने ऐसा किया था।  पढ़ें पूरी खबर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग होगी शूरू, डबल शिफ्ट में होगा काम!


कई महीनों से बंद पड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। कई सारे प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जिनकी शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। वहीं, कई प्रोजेक्ट्स की शुटिंग शुरू होने वाली है अब खबर सामने आ रही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म पर दोबारा काम शुरू होने जा रहा है। खबरों की मानें तो अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र'  की शुटिंग अक्टूबर से शुरू हो सकती है। बता दें कि पहले 'ब्रह्मास्त्र' साल 2020 के अंत में पर्दे पर आनी थी, लेकिन कोरोना महामारी चलते फिल्म की रिलीज को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।