लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 28 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 28, 2020 | 19:27 IST

Hindi Samachar, News, 28 जुलाई 2020: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 15 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 33425 हो गई है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
हिंदी समाचार

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले बढ़कर 14,83,156 हो गए हैं। हालांकि अभी तक 9,52,743 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। वहीं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 33,425 हो गई है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के करीब डेढ महीने बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 28 जुलाई) के प्रमुख समाचार:- 

देश में 15 लाख के करीब कोरोना केस, 33425 की जा चुकी है जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 47,704 केस सामने आए हैं जबकि 654 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना पॉजिटिव 14,83,157 केस हैं। इनमें 4,96,988 एक्टिव केस जबिक 9,52,744 लोगों को उपचार के बाद या तो ठीक कर दिया गया है या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

22.6 किलो चांदी की ईंट से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, सामने आई तस्वीर

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है। भूमि पूजन में पीएम मोदी भी शामिल होंगे, पीएम भूमि पूजन के साथ राम मंदिर की नींव में चांदी की ईंट भी रखेंगे। ये ईंट 22.6 किलो चांदी की बनी है। इसे भूमि पूजन के वक्त मंदिर की नींव में रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी का भूमि पूजन में शामिल होना शपथ के खिलाफ, असदुद्दीन ओवैसी का तल्ख निशाना

एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचेगा और संविधान का उल्लंघन होगा। पढ़ें पूरी खबर

राफेल के स्वागत के लिए तैयार अंबाला एयर फोर्स स्टेशन, ड्रोन से लेकर फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी तक पर रोक

फ्रांस से आ रहे राफेल लड़ाकू विमान 29 जुलाई को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पहुंच रहे हैं। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इलाके में धारा 144 लगाई गई है।  अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को बनाया गया नो ड्रोन जोन बनाया गया है यानी कि एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी है। पढ़ें पूरी खबर

भारतीय रेलवे का कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च, ट्रेन टिकट बुकिंग पर 10% की छूट

भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने रुपे प्लेटफॉर्म पर सह-ब्रांडेड संपर्क रहित (कॉन्टैक्टलेस) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इस नए क्रेडिट कार्ड को रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को देश को समर्पित किया। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, सुसाइड के लिए उकसाने का लगाया आरोप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन को एक महीने से ज्यादा समय बीत गया है और अब दिवंगत एक्टर के पिता केके सिंह ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशांत के पिता ने 26 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर केस दर्ज करवाया है। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली के इंस्‍टाग्राम पर हुए 70 मिलियन फॉलोअर्स, प्रियंका चोपड़ा की भी जबर्दस्‍त फैन फॉलोइंग

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के इंस्‍टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।