Aaj ke samachar: देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दो दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में करीब 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल नहीं रहे। 92 सा की उम्र में उनका निधन हो गया। इसके अलावा फ्रांस के नीस शहर में चर्च के बाहर चाकू से हुए हमले में 3 लोगों की मौत हो गई। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 29 अक्टूबर) के प्रमुख समाचार :
Pulwama: आखिर सच जुबां पर आ ही गया, पाक संसद में मंत्री का कबूलनामा
पाकिस्तान की बौखलाहट इस बात से समझी जा सकती है कि वो पुलवामा को अपनी कामयाबी बताता है तो क्या इसका अर्थ यह है कि पाकिस्तान उस आतंकी वारदात में सीधे तौर पर शामिल था। पढ़ें पूरी खबर
हमारे रक्षा प्रतिष्ठानों को अगर आंच भी आई होती तो तबाह कर देते पाक का फॉरवर्ड ब्रिगेड: बीएस धनोआ
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी वायु सेना की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने यदि हमारे रक्षा प्रतिष्ठानों को यदि जरा भी नुकसान पहुंचाया होता तो हम हमकी फॉरवर्ड ब्रिगेड का पूरी तरह से सफाया कर देते। पढ़ें पूरी खबर
सेल्फी ले रहे शख्स पर आया तेजस्वी यादव को गुस्सा, हाथ पकड़कर पीछे धकेला, VIDEO
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके गुस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी कहीं से गुजर रहे हैं और उनके आसपास काफी भीड़ है। पढ़ें पूरी खबर
विवादों के बाद बदला Akshay Kumar की फिल्म का नाम, अब शीर्षक लक्ष्मी बॉम्ब नहीं
हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप के साथ छिड़े विवाद के बाद निर्माताओं ने अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण फैलाना पड़ेगा भारी, कानून के तहत 1 करोड़ का जुर्माना, 5 साल की जेल
केंद्र ने एक अध्यादेश जारी किया है, जिसके तहत अब प्रदूषण फैलाना जेल जाने का कारण बन सकता है। इस अपराध में 5 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। यह अध्यादेश राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बुधवार की रात को जारी कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
मुंगेर के एसपी कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़, डीएम-एसपी हटाए गए
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मुंगेर में बवाल बढ़ता जा रहा है। अज्ञात लोगों ने गुरुवार को मुंगेर के एसपी एवं एसडीओ ऑफिस में आगजनी की। इस दौरान कई वाहनों को आगे के हवाले किया गया और आक्रोशित लोगों ने कार्यालय को क्षतिग्रस्त किया। पढ़ें पूरी खबर
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के फैन हुए ये दिग्गज, किसी ने कहा 'धीरज रखो' तो कोई बोला 'बंदे में है दम'
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार चर्चा में है। सूर्यकुमार पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले की कई दिग्गज आलोचना कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर