लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 3 दिसंबर : किसान आंदोलन-गतिरोध कायम, PFI के 26 ठिकानों पर छापेमारी, पढ़ें दिनभर की खबरें

Updated Dec 03, 2020 | 19:57 IST

Hindi Samachar, News, 3 दिसंबर 2020: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कोरोना संकट के बीच उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक टीका लगवाने की अनुमति मिल जाएगी। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Loading ...
3 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली : केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान दिल्‍ली में जुटे हैं। विभिन्‍न संगठनों ने उनकी मांगों का समर्थन किया है। इस बीच सरकार के साथ उनकी बातचीत हो रही है। हालांकि इससे गतिरोध को दूर करने में अब तक कोई मदद नहीं मिली है। इस बीच AIIMS के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में बन रहे कोरोना के टीके परीक्षण के अंतिम दौर में हैं और इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत तक ये लोगों को लगाने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। एमडीएच मसालों के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले महाशय धर्मपाल का निधन हो गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 3 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

Farmers Protest: अब पांचवें दौर की बातचीत 5 दिसंबर को, चौथे दौर की बातचीत रही बेनतीजा

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा एवं पंजाब के किसानों का आंदोलन गुरुवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों के प्रतिनिधियों व सरकार के बीच गुरुवार को विज्ञान भवन में करीब 8 घंटे तक बातचीत हुई। लेकिन इसमें कोई फैसला नहीं हो पाया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पांच दिसंबर को पांचवें दौर की बातचीत होगी। पढ़ें पूरी खबर

उम्मीद है कि कोराना टीका लगाने की इजाजत अगले महीने तक मिल जाएगी, AIIMS के निदेशक डॉ.गुलेरिया का बड़ा बयान

कोरोना के टीके को लेकर अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ी बात कही है। डॉक्टर गुलेरिया ने गुरुवार को कहा कि भारत में बन रहे कोरोना के टीके अपनी परीक्षण के अंतिम दौर में हैं और ये टीके सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि  इन टीकों पर अब तक जो डाटा उपलब्ध हैं वे काफी सकारात्मक हैं। पढ़ें पूरी खबर

नहीं रहे MDH के मालिक महाशय धर्मपाल, राजनाथ सिंह ने दुख जताया

एमडीएच मसालों के जरिए घर-घर तक अपनी पहचान बनाने वाले महाशय धर्मपाल का गुरुवार को निधन हो गया। वह 98 साल के थे। गुलाटी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना शोक जताया है। बताया जाता है कि एमडीएच के मालिक की मौत हॉर्ट अटैक से हुई। पढ़ें पूरी खबर

देशभर में PFI के 26 ठिकानों पर ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को धन शोधन के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दिल्ली और केरल सहित 8 राज्यों में स्थित 26 ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इस छापेमारी में किस तरह की बरामदगी हुई है। ईडी ने केरल में पीएफआई के अध्यक्ष ओ. एम. अब्दुल सलाम और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। पढ़ें पूरी खबर

हिंद महासागर में हैं चीन के 3 युद्धपोत, चुनौती से निपटने के लिए तैयार है नौसेना : एडमिरल करमबीर सिंह

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि समुद्र में चीन सहित अन्य कारकों से मिलने वाली सभी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए उनका बल पूरी तरह से सक्रिय एवं मुस्तैद है। नौसेना दिवस के मौके पर एडमिरल ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में यदि किसी तरह का उल्लंघन होता है तो उससे निपटने के लिए SOP पहले से मौजूद है। पढ़ें पूरी खबर

'भारत हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा नहीं', ISI के पूर्व चीफ ने कही बड़ी बात

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व मुखिया असद दुर्रानी ने कहा है कि पाकिस्तान को असली खतरा देश की आंतरिक चुनौतियों से है न कि भारत से। साल 1990 से मार्च 1993 तक खुफिया एजेंसी का प्रमुख रहे दुर्रानी अपनी पुस्तक 'द स्पॉय क्रानिकल्स : रॉ, आईएसआई एंड द एल्युजन ऑफ पीस' को लेकर विवादों में हैं। पढ़ें पूरी खबर

सावधान! आप ब्रांडेड शहद का सेवन करते हैं? उसमें है चीनी सिरप की मिलावट

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की जांच ने बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड शहद में चीनी सिरप की मौजूदगी का चौंकाने वाला खुलासा किया है। विशेषज्ञों ने कहा कि शहद की आड़ में चीनी युक्त सिरप का सेवन करने से मोटापा, डायबिटिज, दिल की बीमारियों से लेकर अन्य बीमारियां लोगों के  स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

बीसीसीआई की 89वीं एजीएम का 24 दिसंबर को होगा आयोजन, 23 सूत्रीय एजेंडे पर होगी चर्चा 

रोना संकट के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की 89वीं एजीएम का आयोजन 24 दिसंबर को होने जा रहा है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बारे में सभी सदस्यों को सूचित कर दिया है। बैठक का आयोजन कहां होगा इसकी जानकारी कुछ समय बाद साझा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत पर साधा निशाना! ट्वीट कर लिखा- 'तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हाल ही में शिव सेना में शामिल हो गईं। उर्मिला ने एक गाना ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं। मुझे यह गाना पसंद है। आपको क्या लगता है।' उर्मिला के फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस ने यह पोस्ट कंगना रनौत के लिए किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।