लाइव टीवी

aaj ki taza Khabar, 8 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 08, 2020 | 19:08 IST

Hindi Samachar, News, 8 जून 2020: दिल्ली के उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल सरकार के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें दूसरे राज्यों के कोरोना मरीजों को दिल्ली के अस्पतालों में इलाज पर रोक लगा दी गई थी।

Loading ...
8 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्‍ली: कोरोना की न कोई जात है ना कोई धर्म ना कोई खास इलाका। केजरीवाल सरकार के दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी लोगों के इलाज संबंधित आदेश पर सियासत गरम हुई तो एलजी ने ठंडा पानी डाल दिया। कोरोना पांव बहुत तेजी से पसार रहा है इन सबके बीच यूपी की एक टीचर पहले बनी हुई है। इन सब बड़ी खबरों के साथ हम खेल और मनोरंजन की भी जानकारी देंगे।   यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

Coronavirus: दिल्ली के अस्पताल सभी कोरोना मरीजों का करेंगे इलाज, राज्य की पहचान नहीं बनेगी बाधा

देश इस समय कोरोना वायरस का सामना कर रहा है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली में है और इसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक आदेश पारित किया कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज होगा। इस आदेश की कई स्तरों पर आलोचना हुई। लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अहम फैसला लेते हुए अरविंद केजरीवाल के आदेश को पलट दिया है। इसका अर्थ यह है कि दूसरे राज्यों के कोरोना के मरीजों का भी दिल्ली के अस्पतालों में इलाज होगा। पढ़ें पूरी खबर

डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, मौत और मामले दोनों तेजी से बढ़े

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले बढ़कर 2,56,611 हो गए हैं, जिसमें से 1,25,381 सक्रिय हैं, 1,24,094 ठीक हो गए हैं, जबकि 7135 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 9983 केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। कल यानी रविवार को रिकॉर्ड 9,971 नए केस आए थे। इसके अलावा इन 24 घंटों में 206 लोगों की मौत हुई है। कल मौत का आंकड़ा 287 आया था। पढ़ें पूरी खबर


दिल्ली के अस्पतालों में इलाज का मामला, चिदंबरम ने पूछा-केजरीवाल बताएंगे दिल्लीवासी कौन है?

दिल्ली के अस्पतालों में केवल राजधानी के लोगों का इलाज कराने के अपने फैसले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घिरते जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब कांग्रेस ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाते हुए उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केजरीवाल से जानना चाहा है कि अगर दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्लीवासियों के लिए हैं तो क्या वे हमें बताएंगे कि दिल्लीवासी कौन हैं? कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस बारे में काफी सोच विचारकर निर्णय लिया जाना चाहिए था।  पढ़ें पूरी खबर

BJP Virtual Rally: गृहमंत्री अमित शाह बोले, सोशल डिस्टेंसिंग कभी बीजेपी और जनता में बाधा नहीं बन सकती

कोरोना संकट के बीच बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद स्थापित कर रही है। उसी क्रम में ओडिशा जन संवाद रैली को बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर किसी से दो गज की दूरी को बनाने की सलाह दी थी। लेकिन बीजेपी और लोगों में यह कभी दूरी नहीं बनी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में वर्चुअल तरीके से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।  पढ़ें पूरी खबर

हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट बताया, 'कब शु्रू करेंगे नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान'

जब से पिछले महीने भारत में घरेलू उड़ान संचालन फिर से शुरू हुआ है, तब से लोग लगातार इस बारे में सोच रहे हैं कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन कब शुरू किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को सूचित किया कि नियमित अंतरराष्ट्रीय परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला जल्द से जल्द लिया जाएगा ज्यों ही देशों द्वारा विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंधों ढील देंगे। पढ़ें पूरी खबर

टीचर साइंस की लेकिन 'कला' धोखाधड़ी की, पुलिस के लिए भी पहेली बनी 1 करोड़ सैलरी लेने वाली अनामिका


उत्तर प्रदेश के  25 कस्तूरबा गांधी स्कूलों में 'पढ़ाने' वाली और 13 महीनों के दौरान एक करोड़ रुपये सैलरी लेने साइंस की टीचर असल में धोखाधड़ी की कला मे माहिर निकली हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पांच और जिलों- रायबरेली, अंबेडकर नगर, बागपत, अलीगढ़ और सहारनपुर में 'अनामिका शुक्ला' के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पढे़ं पूरी खबर

आंकड़ें हैं गवाह, 10 सालों में स्पिनरों ने जरूर बिखेरा जल्‍वा, लेकिन 'सेना' में रहे फिसड्डी

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाए रखने के लिए स्पिनरों को बढा़वा देने के पक्षधर हैं, लेकिन अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले दशक में 'सेना' (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया) देशों में स्पिनरों के प्रदर्शन में गिरावट आयी है और ऐसे में किसी भी कप्तान के लिए ऐसी परिस्थितियों में धीमी गति के दो गेंदबाजों को रखना परेशानी का सबब बन सकता है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना संकट में खुशियां बांटने आ रहे अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना, दोबारा रिलीज होंगी Good Newwz-Dream Girl

कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत समेत दुनियाभर में सिनेमाघर भी बंद हैं। हालांकि, कई देशों ने फिर से सिनेमाघरों को खोलने की शुरुआथ कर दी है जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी शामिल है। यूएई में 27 मई से सिनेमाघर खुल गए हैं। ऐसे में भारतीय फिल्में भी यूएई में वापसी कर रही हैं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना मुश्किल हालात में लोगों को खुशियां बांटने आ रहे हैं। अक्षय स्टारर 'गुड न्यूज' और आयुष्मान स्टारर 'ड्रीम गर्ल' को दोबारा रिलीज किया जाएगा। दोनों फिल्में 11 जून को दुबई के सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।