Punjab Drugs News: पंजाब में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। सिर्फ 2 महीने में पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 हजार से ज्यादा नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है साथ ही 3236 एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर चलाई विशेष मुहिम के बाद नशों के विरुद्ध निर्णायक जंग के दो महीनों में पंजाब पुलिस ने 322.5 किलो हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 3236 एफआईआर दर्ज की है वहीं एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ्तार करने के लिए चलाई मुहिम के में 263 गिरफ्तारियों की गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से नशों को जड़ से ख़त्म करने के मद्देनज़र शुरू की गई विशेष मुहिम को दो महीने पूरे होने के बाद पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 562 बड़ी मछलियों सहित 4223 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 3236 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 328 व्यापारिक मात्रा वाले केस हैं।
सिर्फ़ दो महीनों में हेरोइन की प्रभावी रिकवरी 322.5 किलो
आईजीपी हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस की टीमों ने राज्य भर से नशा प्रभावित इलाकों में नाकाबंदी करके और तलाशी मुहिम चला कर 175 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके इलावा, पंजाब पुलिस की टीमों की तरफ से गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिससे सिर्फ़ दो महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी रिकवरी 322.5 किलो हो गई है।आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के इलावा, पुलिस ने राज्य भर में से 167 किलो अफ़ीम, 145 किलो गाँजा, 222 क्विंटल भुक्की और 16.90 लाख मैडीकल नशे जिनमें गोलियां, कैपसूल, टीके, शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने इन दो महीनों में गिरफ्तार किये नशा तस्करों के पास से 2.73 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।
418 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है
पिछले हफ्ते पुलिस ने 326 एफआईआर दर्ज कर 418 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और 48 किलो हेरोइन, 24 किलो अफ़ीम, 21 किलो गांजा, 9 क्विंटल भुक्की और 85374 गोलियां/ कैप्सूलों/ कैपसूल नशीले दवाएँ बरामद के इलावा 13.78 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। 326 एफआईआर में से 42 एफआईआर व्यापारिक मात्रा से सम्बन्धित हैं।
व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाईं गई हैं
मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब पुलिस को नशों के विरुद्ध जंग शुरु करने के लिए छूट देने साथ-साथ सरहदी राज्य पंजाब से नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाईं गई हैं। डीजीपी ने सभी सीपी/एसएसपी को सख्ती से आदेश दिए हैं कि वह अपने अधिकार क्षेत्रों में पड़ते नशा तस्करी वाले हाटस्पाट्स और सभी नशा तस्करों की पहचान करें. उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत दी कि गिरफ्तार किए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाए।