- रायपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर एक विचार थोपने का आरोप लगाया
- राहुल गांधी बोले- बीजेपी, संघवाद की भावना में भरोसा नहीं करती है
- बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ने का काम कर रही है।
रायपुर में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस एक विचारधारा चाहती है। लेकिन पूरे देश में एक विचार नहीं चल सकता है। बीजेपी एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाना चाहती हैं। लेकिन बीजेपी को हम सच्चा हिंदुस्तान दिखाएंगे। भारत में दो हिंदुस्तान हैं। एक ताकतवर और दूसरा कमजोर। बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाने का काम करते हैं।
'एक भारत चुनिंदा अरबपतियों को और दूसरा कमजोरों का'
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ। उन्हें लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते। विकास किसी पार्टी का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है।
'बीजेपी को दिखाएंगे असली हिंदुस्तान'
हिंदुस्तान अलग-अलग विचारधाराओं, संस्कृतियों, भाषाओं वाला एक गुलदस्ता है लेकिन वे चाहते हैं कि एक ही विचारधारा इस पर शासन करे लेकिन मैंने कल संसद में कहा था कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम दिखाएंगे बीजेपी को असली 'हिंदुस्तान'। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति समावेशी रही है। कांग्रेस ने हमेशा संघवाद की भावना का सम्मान किया है। मौजूदा केंद्र सरकार एक तरफ गरीबों के विकास की बात करती है। लेकिन बजट में एमएसएई की जिस तरह अनदेखी की गई है उससे पता चलता है कि यह सरकार गरीबों को लेकर कितनी गंभीर है।