लाइव टीवी

Agnipath Protest: 'अग्निपथ' के खिलाफ साजिश पर एक्शन, अलीगढ़ में 9 कोचिंग संचालक गिरफ्तार-VIDEO

Updated Jun 20, 2022 | 11:20 IST

Aligarh Agnipath protest:'अग्निपथ' प्रदर्शन के बीच अलीगढ़ से गिरफ्तार 35 लोगों में नौ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं जिनपर पुलिस ने शिकंजा कसा है।

Loading ...

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्र द्वारा सेना में भर्ती की घोषित नयी  'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में अलीगढ़ से कई लोगों को हिरासत में लिया है। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अबतक 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से नौ कोचिंग संचालक है जिन्हें हिंसा में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है।

नैथानी ने बताया, 'जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धाराओं में चार प्राथमिकी दर्ज की गई है।इनमें से दो प्राथमिकी पुलिसकर्मियों की शिकायत पर, एक उत्तर प्रदेश रोडवेज की शिकायत पर जबकि एक अन्य मामला आम नागरिक की शिकायत पर दर्ज किया गया है।'

अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई फर्जी खबर, 35 व्हाट्सऐप ग्रुप को किया गया प्रतिबंधित

उन्होंने कहा, 'शुक्रवार से शुरू हुई हिंसा में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है अबतक करीब 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।'

पुलिस सोशल मीडिया पर करीब से नजर रख रही है

एसएसपी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर करीब से नजर रख रही है और युवाओं के प्रदर्शन में नौ कोचिंग संचालकों की भूमिका सामने आई है।नैथानी ने दावा किया, 'कोचिंग संचालकों ने असामाजिक तत्वों को सेना में भर्ती के अकांक्षी उम्मीदवारों के प्रदर्शन के बीच ऐसी घटनाओं (हिंसा) करने के लिए उकसाया।'

"मामले में सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी"

उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले में सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नैथानी ने बताया कि शुक्रवार की घटना की वजह से प्रभावित कानून व्यवस्था शनिवार को नियंत्रण में रही और तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।