Bharat Bandh: केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का ऐलान किया था, मगर इस घोषणा के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है और कई प्रदेशों में युवा सड़कों पर उतर आए और वो विरोध प्रदर्शन करने लगे। बिहार, उत्तर प्रदेश, समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन खासे हिंसक भी हुए। देश भर में इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने सोमवार यानी 20 जून को भारत बंद (Bharat Bandh) किया।
भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों की पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। जहां कहीं भी हिंसक घटनाएं हुई थीं वहां तत्काल कार्रवाई की व्यवस्था की गई थी उधर भारत बंद के ऐलान के मद्देनजर ट्रेनों को और सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट किये गए थे। बताया गया कि हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए वीडियो और फोटोग्राफी के सबूतों का इस्तेमाल किया गया।
अग्निपथ योजना के विरोध में 'भारत बंद', जानें इससे जुड़े अपडेट-
- अग्निपथ योजना के विरोध के तौर पर सोमवार को आहूत भारत बंद को देखते हुए बिहार में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए थे। राज्य में बंद के आह्वान का मिलाजुला असर देखने को मिला। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, जे एस गंगवार ने कहा कि रेलवे समेत सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे और ‘भारत बंद’ के दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गत सप्ताह बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के संबंध में अब तक कुल 922 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं का विजय चौक से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च।
- अग्निपथ योजना को लेकर मुंबई और महाराष्ट्र में भी ट्रेनों में तोड़फोड़ और हिंसा हो सकती है। रेलवे पुलिस इंटेलिजेंस को कई इनपुट मिले हैं। खुफिया सूचना के बाद रेलवे के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई। इतना ही नहीं, कुछ दिनों के लिए छुट्टियां भी बंद कर दी गई हैं। इस इनपुट के बाद रेलवे यार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ को कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। मुंबई और उसके आसपास के जिलों में प्रदर्शनकारी ट्रेनों को निशाना बना सकते हैं, क्योंकि यहां रेलवे की काफी संपत्ति है। कोचिंग सेंटरों और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस इनपुट अलर्ट को देखते हुए रेलवे पुलिस को रिजर्व पुलिस की एक कंपनी मुहैया कराई गई।
- तेलंगाना में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के बीच काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात हैं। आरपीएफ एससीआर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि RPF, GRP, स्थानीय पुलिस और सशस्त्र रिजर्व बलों को तैनात किया गया है। केवल टिकट वाले लोगों को ही परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है।
- दिल्ली एनसीआर में पुलिस ने सभी सीमाओं पर गश्त बढ़ा दी, इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात है।
- हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को दिल्ली बॉर्डर पर रोका गया,कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना और केंद्रीय एजेंसियों ED के दुरुपयोग के खिलाफ शांतिपूर्ण धरने में हिस्सा लेने जा रहे हरियाणा कांग्रेस के विधायकों व नेताओं को दिल्ली बॉर्डर पर बेवजह गिरफ़्तार करा जा रहा है
- दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ ट्रेन को रोका
- जालंधर रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षाबल तैनात
- भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहौल सीमा पर भारी ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है।
- पश्चिम बंगाल में अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर हावड़ा स्टेशन, हावड़ा ब्रिज, संतरागाछी जंक्शन, शालीमार रेलवे स्टेशन और हावड़ा के अन्य स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात
- Agnipath Scheme के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में आज सभी स्कूल बंद हैं।
- बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप है इनमें बेगूसराय, वैशाली, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी और सारण आदि शामिल है।
- दिल्ली मेट्रो और दिनों की तरह ही सामान्य रफ्तार से चल रही है, उसकी तरफ से भी कोई अडवाइजरी जारी नहीं की गई है।
गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले ही लागू है
उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले ही लागू है, ऐसे में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा गौर हो कि ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन को लेकर तमाम लोगों को अरेस्ट किया गया था। नोएडा में जो भी व्यक्ति समूह में या अकेले इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Rashtravad: छात्रों में भ्रम फैलाकर अग्निपथ योजना के नाम पर कब तक सियासत?
वहीं पंजाब के एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने सभी सीपी और एसएसपी को भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं, उन्होंने इस बावत ट्वीट भी किया है।
अग्निपथ स्कीम के विरोध की तपिश में जल रहे बिहार के तमाम जिलों में इंटरनेट बंद
बिहार पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार को कोई घटना नहीं हुई। 16 से 18 जून तक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 145 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप है। इनमें बेगूसराय, वैशाली, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी और सारण आदि शामिल है।
Agnipath protest: 20 जून को इतनी ट्रेनें कैंसिल, कई के मार्ग में बदलाव, कई रिशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध की आड़ में ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं!
दिल्ली की तरफ बड़ी संख्या में ट्रैक्टर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली के तमाम बॉर्डर को सील किया जा सकता है और शहरों से लगे बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मीटिंग कर इससे निपटने की रणनीति तैयार की है गौर हो कि कहा जा रहा है कि बड़ी तादाद में अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध की आड़ में ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं।
झारखंड में स्कूल रहेंगे बंद
अधिकारियों ने बताया कि भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे उन्होंने कहा कि कक्षा 9 और 11 की चल रही परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं,कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रहें।
राकेश टिकैत ने दिया 'भारत बंद' को समर्थन
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी भारत बंद का समर्थन किया है उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद 90 साल की उम्र तक चुनाव लड़ सकते हैं और पेंशन भी ले सकते हैं मगर चार साल की सेवा के बाद युवाओं पर सेवानिवृत्ति थोपना गलत है, हम ऐसा नहीं होने देंगे।