नई दिल्ली : अखिलेश यादव के आरोपों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें (सपा प्रमुख) संगठन की व्यावसायिकता पर संदेह नहीं करना चाहिए। (जब्त) नकदी की अधिकता इस बात का सबूत है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ईमानदारी से काम कर रही हैं? क्या हमें चुनाव के बाद मुहूर्त का इंतजार करना चाहिए या आज ही चोर को पकड़ना चाहिए?
उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर छापे और तलाशी की कार्रवाई करती हैं। टैक्स छापे को राजनीति से प्रेरित बताये जाने के विपक्ष के आरोप पर सीतारमण ने कहा, क्या कर अधिकारी कार्रवाई के बाद खाली हाथ लौटे? आयकर विभाग ने कदम उठाने लायक खुफिया जानकारी के आधार पर कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य समेत उत्तर प्रदेश में छापे मारे।
गौर हो कि सपा प्रमुख ने शुक्रवार को कन्नौज में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी के कुछ घंटों बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं और इन्होंने राजनीति को दूषित किया है, ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं, ये सौहार्द और सुगंध को कैसे पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले भाजपा के लोग हैं जानबूझकर समाजवादी पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं, ये कन्नौज को भी दुनिया भर में बदनाम करने में लगे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पर पहली बार छापा पड़ा उससे बीजेपी के लोगों का संबंध है, बीजेपी बताए कि इतने बड़े पैमाने पर रुपया कैसे निकला, जिस बीजेपी ने बताया कि नोटबंदी के बाद काला धन नहीं आएगा तो फिर ये काला धन कहां से आ गया। उन्होंने कहा कि ये लोग ढूंढ़ने गये थे समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन को और ढूंढ़ निकाला अपने ही सहयोगी साथी पीयूष जैन को और अब अपनी खीज मिटाने के लिए समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है। उन्होंने दावा किया कि यह छापा इसलिए पड़ रहा है क्योंकि लखनऊ और दिल्ली वालों में झगड़ा चल रहा है।
शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या की जनसभा में कानपुर में इत्र व्यापारी के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब ठेले भर भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं और समाजवादी इत्र की दुर्गंध पूरे उप्र में फैल गई है, आज जब छापा पड़ रहा है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है, भाई अखिलेश आपको क्या तकलीफ है।