मुख्य बातें
- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर स्कूलों में 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम।
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि यह पूजा की एक रूप है।
- इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लेटर जारी कर सूर्य नमस्कार का विरोध किया है। लेटर में कहा गया है कि सूर्य नमस्कार मुस्लिम छात्र न करें।यह पूजा के अनुरूप है इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है। इस बयान के बाद यूपी सरकार के मंत्री मोहसीन रजा ने कहा कि AIMPLB लगातार मुसलमानों का शोषण कर रहा है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच स्कूलों में 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम आयोजित करने के सरकार के निर्देश का विरोध किया है। कहा कि 'सूर्य नमस्कार' सूर्य पूजा का एक रूप है और इस्लाम इसकी अनुमति नहीं देता है।