लाइव टीवी

Drugs के कारण तबाह हो जाते हैं परिवार, इसकी तस्करी पीढ़ियों को कर देती है खोखला: अमित शाह

Updated Jul 30, 2022 | 14:51 IST

Punjab के Chandigarh में गृह मंत्री Amit Shah, Narcotics Control Bureau के Drugs Free अभियान में बोले - 'Drugs के खिलाफ अभियान जारी है, ड्रग्स लेने से परिवार तबाह होता है साथ ही बोले ड्रग्स के खिलाफ युवाओं में जागरूकता जरूरी है'

Loading ...
परिवारों को तबाह कर देता है ड्रग तस्करी का काम- शाह
मुख्य बातें
  • Drugs Free अभियान में अमित शाह ने कहा- इसके खिलाफ जारी है लड़ाई
  • परिवारों को तबाह कर देता है ड्रग तस्करी का काम- शाह
  • शाह बोले- नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता लाना जरूरी है

Amit Shah on Drug Trafficking: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान अपने संबोधन में शाह ने कहा, 'ड्रग की तस्करी ड्रग का प्रसार किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होता है। एक आतंकी घटना होती है तो उसका नुकसान सीमित मात्रा में होता है, लेकिन ड्रग तस्करी पीढ़ियों को खोखला कर देता है। वो दीमक की तरह हमारे समाज और देश की जड़ो को खोखला करने का काम करता है।'

सुरक्षा पर होता है बुरा असर

ड्रग को एक खतरनाक समस्या बताते हुए अमित शाह ने कहा, 'ड्रग के कारोबार से जो पैसा आता है वो पैसा देश विरोधी गतिविधियों में उपयोग होता है। 2014 से भारत सरकार ने ड्रग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है। मादक पदार्थों का इंसानों के साथ समाज, अर्थतंत्र और देश की सुरक्षा पर भी बुरा असर होता है।'

नष्ट किया गया 30 हजार किलो से अधिक मादक पदार्थ

सम्मेलन के दौरान दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की टीम गृह मंत्री के सामने 30,000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। एनसीबी ने एक जून से मादक पदार्थों के निपटान से संबंधित अभियान की शुरुआत की थी और 29 जुलाई तक 11 राज्यों में 51,217 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों का निपटारा किया जा चुका है। 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, एनसीबी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का संकल्प लिया है।

कांग्रेस को कई बार 'अधीर' कर चुके हैं रंजन, मोदी-ममता-निर्मला-राजीव गांधी किसी को नहीं है बख्शा

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।