नई दिल्ली : पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में गुरुवार को भकूंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूंकप के झटके शाम 7 बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चम्पाई से 98 किलोमीटर दक्षिम-पूर्व में था। देश में इन दिनों भूकंप के लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। दिल्ली सहित एनसीआर में बीते दो महीनों में कई बार धरती हिल चुकी है। विशेषज्ञों ने बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों पर चिंता जताई है क्योंकि बड़ी तीव्रता का भूकंप बड़ी तबाही मचा सकता है।
गत रविवार को गुजरात में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए।