लाइव टीवी

Hathras: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी स्याही, लगे वापस जाओ के नारे

Updated Oct 05, 2020 | 16:24 IST

Sanjay Singh: हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह पर किसी ने स्याही फेंक दी। इस दौरान वापस जाओ, वापस जाओ के नारे भी लगे।

Loading ...
हाथरस गए संजय सिंह
मुख्य बातें
  • हाथरस में आप के सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई
  • स्याही फेंकने वाला शख्स नारे लगा रहा था- PFI दलाल वापस जाओ
  • योगी जी आप ठाकुर नहीं कायर हो: संजय सिंह

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए आज आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह पहुंचे। इस दौरान उन पर किसी ने स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने के बाद वापस जाओ, वापस जाओ के नारे भी लगे। स्याही फेंकने वाला व्यक्ति नारे लगा रहा था 'पीएफआई दलाल' वापस जाओ।घटना पर ट्वीट करते हुए आप ने कहा, 'बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्याही फेंकी गई। भाजपा सांसद बलात्कारियों से मिलने जेल पहुँच जाते है और जब संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उन पर स्याही फेंकी जाती है। इसे रावणराज न कहे तो क्या कहे?'

उससे पहले आप ने ट्वीट कर बताया कि हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और विधायक राखी बिरला। परिवार डरा सहमा महसूस कर रहा है, दुख के समय में पूरी तरह से हम परिवार के साथ खड़े हैं। 

संजय सिंह ने कहा कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो। जिस भाजपा का इतिहास सांप्रदायिक भेदभाव का रहा है, वो दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। ये बेहद हास्यास्पद है। हाथरस पहुंचने से पहले संजय सिंह को रोका भी गया। इस पर आप ने ट्वीट कर कहा था, 'आम आदमी की आवाज को पुलिस की लाठियों से दबाने की एक और कोशिश। हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे माननीय सांसद श्री संजय सिंह को योगी सरकार की पुलिस ने रोका।' 



संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ MLA राखी बिडलान, अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे, योगी जी आप “ठाकुर नहीं कायर हो” मुझ पर चाहे जितने मुकदमे लिखो जेल भेजो लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिये न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।