- मेरा लक्ष्य सेना की विभिन्न इकाइयों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देना होगा : जनरल पांडे
- सेना प्रमुख बोले- थलसेना भारतीय वायुसेना और नौसेना के साथ मिलकर चुनौतियों से निपटेंगी
- जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को संभाला था 29वें थलसेना प्रमुख के रूप में पदभार
General Manoj Pande: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कार्यभार संभालने के एक दिन बाद रविवार को कहा कि सेना अपनी सहयोगी सेवाओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और संघर्ष की स्थितियों से निपटेगी। नए सेना प्रमुख जनरल पांडे ने कहा कि सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहद उच्च मानक की संचालन संबंधी तैयारियों को सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सेना के आधुनिकीकरण एवं क्षमता विकास के मामले में मेरा प्रयास स्वदेशीकरण के माध्यम से नयी तकनीक का लाभ उठाने का होगा।
मिला गार्ड ऑफ ऑनर
नए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को आज दिल्ली के साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर मिला। थल सेनाध्यक्ष ने प्रभावशाली परेड के लिए गार्ड की सराहना की। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के बाद, नए सेना प्रमुख ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे भारतीय सेना का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे मैं नम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। भारतीय सेना स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व के मूल्यों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।'
थलसेना को मिला नया चेहरा, जनरल मनोज पांडे ने संभाली कमान
तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए से हैं
नव नियुक्त सेना प्रमुख ने आगे कहा कि भारतीय सेना के सभी अधिकारियों को अपनी विभिन्न शाखाओं और सेवाओं से करियर और पेशेवर विकास के लिए समान अवसर मिलते हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ भारतीय सेना प्रमुख भी जनरल मनोज पांडे के लिए आयोजित गार्ड ऑफ ऑनर समारोह में शामिल हुए। तीनों प्रमुख अब 61वें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से पासआउट हैं।
मिलकर करेंगे काम
सुरक्षा बलों के शीर्ष प्रमुखों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सेना प्रमुख पांडे ने कहा, 'थलसेना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का अपनी सहयोगी सेवाओं के साथ मिलकर सामना करेगी मैं अन्य दो सेना प्रमुखों को अच्छी तरह से जानता हूं। यह तीनों सेनाओं के बीच तालमेल, सहयोग और संयुक्त कौशल की अच्छी शुरुआत है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सभी हम तीनों मिलकर काम करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा सुनिश्चित करने के लिए चीजों को आगे बढ़ाएंगे।'
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, 01 मई को करेंगे पदभार ग्रहण