- औरंगाबाद में आज होनी है राज ठाकरे की मेगा रैली
- एमएनएस ने राज ठाकरे के लगाए पोस्टर, भगवा कपड़ों में नजर आए राज
- महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने राज समर्थकों से की शांत बरतने की अपील
Maharashtra के औरंगाबाद में MNS चीफ राज ठाकरे की कुछ देर में मेगा रैली होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही पोस्टर वॉर दिखने लगा है। शिवसेना ने औरंगाबाद में हर जगह बाला साहेब के पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि बाला साहेब जैसा कोई नहीं होगा। वहीं MNS ने भगवा कपड़ो में राज ठाकरे के पोस्टर लगाए हैं। रैली के लिए राज ठाकरे औरंगाबाद पहुंच चुके हैं। राज ठाकरे की ये रैली शाम 6 बजे सांस्कृतिक मैदान में होगी। रैली की इजाजत सिर्फ 5 बजे से 9 बजे के बीच के लिए दी गई है।
गृह मंत्री की चेतावनी
हालांकि राज ठाकरे के समर्थक संभाजी नगर में रैली करना चाहते हैं। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से 3 मई तक राज्य में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की धमकी दी है ऐसे में आज की इस रैली पर सभी की नजर है। इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने दावा किया कि औरंगाबाद में अगर MNS के लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया तो पुलिस भी कार्रवाई के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।