लाइव टीवी

Ayodhya deepotsav 2021: 12 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, बना एक और रिकॉर्ड, अयोध्‍या के मंच से CM योगी का विपक्ष पर वार, किया बड़ा ऐलान

Updated Nov 03, 2021 | 22:12 IST

Ayodhya deepotsav 2021 : दिवाली की पूर्व संध्‍या पर अयोध्‍या में अद्भुत नजारा देखने को मिला। 12 लाख दीयों के साथ रामनगरी में आयोजित दीपोत्‍सव ने नया गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया तो अयोध्‍या के मंच से सीएम योगी ने विपक्ष पर भी खूब वार किए।

Loading ...
12 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, बना एक और रिकॉर्ड
मुख्य बातें
  • अयोध्‍या में 12 लाख दीयों के एक साथ प्रज्‍जवन के साथ दीपोत्‍सव मनाया गया
  • रामनगरी में आयोजित पंचम दीपोत्‍सव ने आज एक और रिकॉर्ड बनाया
  • सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे तो पीएम अन्‍न योजना को लेकर बड़ी घोषणा की

अयोध्‍या : उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में आज (बुधवार, 3 नवंबर) दीपोत्‍सव का शानदार नजारा देखने को मिला। राम कथा पार्क से प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन को दर्शाने वाली शोभा यात्रा और झांकियां निकाली गईं तो शानदार लेजर शो और आतिशबाजी के भी इंतजाम किए गए। यहां 12 लाख मिट्टी के दीयों के प्रज्‍जवलन के साथ एक नया गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना तो मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आदित्‍यनाथ ने इस अवसर पर अयोध्‍या के मंच से विपक्ष पर भी खूब निशाना साधा और फिर अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की। 

अयोध्‍या के मंच से विपक्ष पर वार करते हुए सीएम योगी ने कहा, '31 साल पहले अयोध्या में क्या हो रहा था। 30 अक्टूबर और 2 नवंबर 1990 को रामभक्तों पर बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गईं थीं। बर्बर लाठीचार्ज हो रहा था। तब 'जय श्रीराम' बोलना अपराध माना जा रहा था। 31 साल पहले हुआ था, वह मंजर कोई रामभक्त और कोई अयोध्यावासी उसे कभी भूल नहीं सकता।'

उन्‍होंने कहा, 'जो लोग 31 साल पहले रामभक्तों पर गोलियां चला रहे थे, वो आपकी ताकत के आगे झुके हैं। अब लगता है कि अगर कुछ और वर्ष आप इसी तरीके से ले चले, तो अगली कारसेवा के लिए वो और उनका पूरा खानदान लाइन में लगा होगा। आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी। रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी।'

सीएम योगी ने कहा, 'जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे। जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं। पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है।'

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी ने कहा, 'जब पहले दीपोत्सव में आए थे तब भी हमने कहा था धैर्य रखें, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अवश्य बनेगा। अतंतः आप सभी के संकल्पों की विजय हुई और प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस कार्यक्रम का 5 अगस्त, 2020 को शुभारंभ भी कर दिया है।'

उन्‍होंने कहा, 'सबसे बड़ा है श्रीराम की मर्यादा के अनुरूप धैर्य, जिससे हमें सफलता मिली है। 2019 के कार्यक्रम में भी मैंने यही अनुरोध किया था कि धैर्य के साथ इंतजार करिये, अयोध्या में वह सब होगा जो आपकी भावनाएं हैं। आज इसकी एक झलक को लेकर अयोध्या को दुनिया की सबसे अच्छी आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी के साथ-साथ तकनीकी और भौतिक विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा सरकार आप सबके सामने आई है।'

उन्‍होंने कहा, 'पांच वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी, तो अयोध्या में ही आज के दिन ये आयोजन नहीं हो रहा था। हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है।'

इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री अन्‍न योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा, 'मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा। 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे। अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी।' यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे बीजेपी सरकार का बड़ा दांव समझा जा रहा है।

इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्‍या में 661 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

रामनगरी में शाम 6 बजे दीपोत्‍सव का औपचारिक आगाज हुआ, जिस दौरान सरयू के तट पर राम की पैड़ी में 9 लाख दीये जलाए गए, जबकि तीन लाख से अधिक दीये अयोध्‍या के विभिन्‍न मठों व मंदिरों में जलाए गए।

12 लाख मिट्टी के दीयों के प्रज्‍जवलन के साथ ही यहां एक बार फिर दीपोत्‍सव का नया रिकॉर्ड बना। गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड ने इस कीर्तिमान का सर्टिफिकेट भी जारी किया है, जिसमें इसे शानदार बताया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।