लाइव टीवी

Ayodhya Deepotsav:रामनगरी अयोध्या में होने वाले छठवें दीपोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर-Video

Updated Sep 22, 2022 | 21:38 IST

Ayodhya Deepotsav Preparation: बैठक के बाद अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव अनूठे तरीके से मनाया जाएगा। कोविड के बाद का ये दीपोत्सव भव्य होगा और दीए लगाए जाएंगे।

Loading ...
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव में रिकार्ड बनेगा, कई देशों की रामलीला आयोजित होगी

अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

रामनगरी अयोध्या में होने वाले छठवें दीपोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर है वहीं इस दीपोत्सव को भव्य रूप देने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम गुरूवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के 28 सितम्बर अयोध्या भ्रमण तथा दीपोत्सव 2022 के कार्यो की समीक्षा श्रीराम कथा संग्रहालय में की गयी, इस बैठक में मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में लता मंगेश्कर चौक का निर्माण अंतिम चरण में, इसलिए होने वाला है खास

दीपोत्सव के सम्बंध में डीएम नितीश कुमार द्वारा संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तथा 28 सितम्बर को लोकार्पित होने वाले निर्माणाधीन भारत रत्न लता मंगेशकर चौक (नयाघाट अयोध्या) के निर्माण आदि कार्यो की जानकारी ली। 

Ayodhya Deepotsav: इस साल 16 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या! बनेगा नया कीर्तिमान, दीपोत्सव के समय दिखेगा भव्य नजारा

हर बार से इस बार भव्य कार्यक्रम होगा तो वहीं प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव में रिकार्ड बनेगा, कई देशों की रामलीला आयोजित होगी और देश के अन्य प्रदेशों की भी रामलीला होगी। लेजर शो और चौड़ाई में होगा साथ ही कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण भी होगा।

इस बैठक में कमिश्नर नवदीप रिणवा, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल, मेले में आयोजित होने वाले इवेन्ट एवं टेन्ट आदि लगाने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।