केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला बच्चों के बीच होने वाले कुपोषण को खत्म करने के लिए एक बड़ी योजना 15 अगस्त को पीएम ने घोषणा की थी। केंद्र की योजनाओं के द्वारा होने वाले चावल को 100 फीसदी फोर्टिफ़ायड किया जाएगा। पहले चरण में फर्स्ट फेज में आंगनबाड़ी और मिड डे मील की सप्लाई फोर्टिफाइड होगा। दूसरे चरण में 112 एस्पिरेशनल जिलों और 250 हाई बर्डेन जिले की चावल सप्लाई फोर्टिफाइड होगा। जिसका मार्च 2023 तक का लक्ष्य है। मार्च 2024 से सभी PDS में फोर्टिफ़ायड चावल ही मिलेगा। फोर्टीफिकेशन चावल राइस मिल में ही होगा। 4270 करोड़ रुपए का अनुमान है।