- बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बोले- बेनकाब हुई रिया चक्रवर्ती
- मुंबई पुलिस ने सही तरीके से नहीं की जांच- गुप्तेश्वर पांडे
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में एनसीबी ने किया है रिया को अरेस्ट
पटना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। रिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया चक्रवर्ती 'पूरी तरह से' बेनकाब हो गई हैं क्योंकि उन्हें ड्रग पेडलर्स के साथ संबंध के सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
रहस्य सामने आना चाहिए
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, 'रिया सुशांत के पिता की शिकायत के आधार पर पटना में दर्ज एक मामले में शामिल अभियुक्तों में से एक है। देश उसकी मौत के पीछे का कारण जानना चाहता है। जब एनसीबी मामले की जांच कर रही थी, तो कुछ सबूत सामने आए होंगे, जिसके आधार पर रिया को गिरफ्तार किया गया। मैं उत्साहित नहीं हूं। मेरे खुश होने या दुखी होने का कोई कारण नहीं है। मैं चाहता हूं कि रहस्य सामने आए।'
बेनकाब हुई रिया
उन्होंने कहा कि अब साफ हो चुका है कि रिया का ड्रग पेडलर्स के साथ कनेक्शन था। रिया चक्रवर्ती इस केस में पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है कि कि उसका ड्रग पेडलर के साथ संबंध था। चक्रवर्ती को मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था। उसके भाई शोनिक और सहयोगी सैमुअल मिरांडा को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है। बिहार के डीजीपी ने यह भी आरोप लगाया कि राजपूत की मौत की जांच में मुंबई पुलिस निष्पक्ष नहीं थी।
आज सुबह रिया ने एनसीबी अधिकारियों के साथ वाहन में प्रवेश करने से पहले मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थिति कार्यालय के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर अपने हाथ लहराये। काले लिबास में रिया बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंची और कार्यालय में प्रवेश करते समय उनके पास एक थैला भी था।