- एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ की खास बातचीत
- शिंदे ने बताया कि आखिर भाजपा ने उनका समर्थन क्यों किया
- महाराष्ट्र में भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं
Eknath Shinde : शिवसेना से बगावत करने के बाद भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने वाले एकनाथ शिंदे ने बताया है कि आखिरकार भगवा पार्टी ने उनका समर्थन क्यों किया। शिंदे ने बुधवार को कहा कि भाजपा का समर्थन यह दिखाता है कि उनकी पार्टी केवल सत्ता के लिए नहीं बल्कि विचारधारा के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों के चलते ही उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ा। बागी विधायक 'हिंदुत्व' के मुद्दे को लेकर फैसला कर लिया था।
काम कराने में मुश्किल हो रही थी-शिंदे
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना के विधायकों को काम कराने में मुश्किल हो रही थी। जबकि कांग्रेस और राकांपा जो कि सरकार के घटक हैं इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में थे।
'भाजपा ने हमें सीएम का पद दिया'
शिंदे ने कहा, 'सभी लोग इस बात की उम्मीद कर रहे थे और ऐसा नजरिया बन गया था कि सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी करती है। उन लोगों ने दिखाया कि ये 50 लोगों ने हिंदुत्व के मुद्दों को नहीं छोड़ा है। इसलिए इन्हें समर्थन देने की जरूरत है। उन्होंने ज्यादा नंबर होने के बावजूद हमारा समर्थन किया। उन्होंने हमें मुख्यमंत्री का पद दिया।'
पीएम ने शिंदे को सहयोग का भरोसा दिया
सीएम शिंदे ने बताया कि पीए मोदी ने उनसे राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कहा है। शिंदे का कहना है कि पीएम ने विकास कार्यों में राज्य सरकार का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा, 'यह बड़ी बात है। केंद्र हमारे साथ है। हमने कुछ भी अनुचित नहीं किया है। चुनाव पूर्व गठबंधन भाजपा और शिवसेना के बीच था। हम उसी पार्टी के साथ गए हैं।'