- बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने अमित शाह को लिखा पत्र
- पश्चिम बंगाल को जलने से बचाइए अमित शाह- सौमित्र खान
- रोहिंग्या घुसपैठ बढ़ने से राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ी- सौमित्र खान
West Bengal: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पार्टी के पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में सौमित्र खान ने गृह मंत्री से हावड़ा जिले के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने और कर्फ्यू लगाने के कारण हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आग्रह किया है। सौमित्र खान ने अमित शाह से पश्चिम बंगाल को जलने से बचाने की अपील करते हुए कहा कि बंगाल सुरक्षित नहीं है।
बंगाल सुरक्षित नहीं- सौमित्र खान
साथ ही पत्र में सौमित्र खान ने लिखा कि बंगाल के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए, आपको (अमित शाह) जल्द से जल्द एक केंद्रीय बल नियुक्त करना चाहिए और पश्चिम बंगाल की सुरक्षा उन्हें सौंपनी चाहिए ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों को दमनकारी और अत्याचारी सरकार से आजादी मिल सके। पत्र में सौमित्र खान ने अमित शाह को राज्य की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि 9 जून को हावड़ा में विरोध के नाम पर नेशनल हाइवे को छह घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया, जिससे बहुत सारे लोग प्रभावित हुए।
बंगाल के लोग दुखी और डरे हुए- सौमित्र खान
उन्होंने कहा कि इसी तरह 10 जून को पार्क सर्कस में एक भयानक स्थिति देखी गई, जबकि रोहिंग्या मुस्लिम और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने डोमजुर पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों की पिटाई की। साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराध के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। भवानीपुर के हाई सिक्योरिटी एरिया में हाल ही में एक जोड़े की हत्या का जिक्र करते हुए सौमित्र खान ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि लोग दुखी और डरे हुए हैं। राज्य में स्थिति बेकाबू है।
उन्होंने दावा किया कि रोहिंग्या घुसपैठ बढ़ने से राज्य में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बीजेपी सांसद ने कहा कि राज्य सरकार रोहिंग्याओं को मोहरा बनाकर राज्य के लोगों पर अत्याचार कर रही है। वहीं हावड़ा के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले में 13 जून की सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया है।