लाइव टीवी

प्रयागराज हिंसा में जावेद अहमद के अलावा हो सकते हैं कई और मास्टरमाइंड, यूपी पुलिस

Updated Jun 11, 2022 | 13:18 IST

प्रयागराज हिंसा मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है तो कानपुर में जहां से पत्थर चले थे वहां बुलडोजर पहुंचा और मास्टर माइंड जफर हयात हाशमी के करीबी के अवैध निर्माण को गिरा डाला।

Loading ...
'प्रयागराज हिंसा में एक नहीं हो सकते हैं कई और मास्टरमाइंड'
मुख्य बातें
  • प्रयागराज हिंसा में हो सकते हैं कई और मास्टरमाइं--यूपी पुलिस
  • मासूम बच्चों से पत्थरबाजी को अंजाम
  • मास्टरमाइंड जावेद अहमद हिरासत में

प्रयागराज हिंसा मामले में अब एक एक जानकारी सामने आ रही है। यूपी पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में लिया गया है। लेकिन एक से अधिक मास्टरमाइंड हो सकते हैं। खास बात यह है कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोगों पर पथराव के लिए  मासूम बच्चों का इस्तेमाल किया था। 29 मुख्य धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की गई है। कानून व्यवस्था सीएम योगी शनिवार शाम 6.30 बजे अहम बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में प्रदेश के सभी डीएम, एसएसपी शामिल होंगे।

70 आरोपी नामजद, 5 हजार अज्ञात
प्रयागराज के एसएसपी का कहना है कि कुल 70 नामजद और 5 हजार के करीब अज्ञात हैं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज पुलिस का कहना है कि जावेद की बेटी जो दिल्ली में पढ़ती है वो भी इस तरह की गतिविधि में शामिल है, अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग दिल्ली पुलिस से संपर्क साधेंगे और अपनी टीम भेजेंगे। 


पत्थरबाजी के लिए बच्चों का इस्तेमाल
एडीजी प्रेमप्रकाश का कहना है कि हिंसा के पीछे वामपंथी संगठनों, एआईएमआईएम और सीएए व एनआरसी आंदोलन को सपोर्ट कर रहे लोगों का हाथ है। गलियों से निकलकर पुलिस के जवानों पर गोरिल्ला वार को अंजाम दिया गया। बच्चों को आगे करके पत्थरबाजी कराई गई। हालांकि पुलिस ने संयम से काम लिया और सिर्फ बड़े लोगों को ही भगाने की कोशिश की गई।

बता दें कि शुक्रवार को  हिंसा के बीच एडीजी खुद लाठी लेकर भीड़ के बीच घुस गए थे। पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर रखी है। बाजार बंद दिख रहे हैं।

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।