- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी
- बीजेपी बोली- कांग्रेस जब सत्ता मे होती है तो कुछ और करती है और विपक्ष में रहकर कुछ और
- बीजेपी ने मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देकर कहा कि पहले कांग्रेस नागरिकता कानून का करती थी समर्थन
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद और प्रवक्ता जीएल नरसिम्हा राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो कुछ और करहती है और जब विपक्ष में तो कुछ और कह रही है।
राजस्थान विधानसभा के चुनाव के दौरान जब कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी हुआ तो उसमें नागरिकता को लेकर साफ लिखा गया था। या तो राहुल गांधी इसे जानबूझकर छुपा रहे हैं या उन्हें कुछ पता ही नहीं है। इस मैनिफेस्टो के आइटम नंबर 27 शासन से संबंधित है। वे इसमें नागरिकता के अधिकारों का दावा और वादा करते हैं और आज वे इसके बारे में झूठ बोल रहे हैं। इसमें सुशासन, गुड गवर्नेंस, सामाजिक समरसता, नागरिक अधिकार, की बात की है।'
जीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झूठ बोल रही है औऱ लोगों को गुमराह करने की साजिश कर रही है। हम जन चेतना रैली के माध्यम से कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए लोगों के बीच में जा रहे हैं।'
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देते हुए नरसिम्हा राव ने कहा, 'मनमोहन सिंह ने खुद पाकिस्तान में अल्पसंख्यक (हिंदू और सिख )पीड़ितों को नागरिकता देने की मांग की थी और लेफ्ट के कई सांसदों ने इसका समर्थन किया था लेकिन जब मोदी सरकार ने ऐसा प्रावाधान किया है तो झूठ फैलाकर अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए विरोध किया जा रहा है। यह कांग्रेस पार्टी के चेहरे को दिखाता है कि जब वो सत्ता में होती है तो वो कुछ और कहती है और जब विपक्ष में होती है तो वह कुछ और करती है।'